The Kapil Sharma Show: ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास ने अपने अंदाज और फिल्मों से न केवल दक्षिण भारतीय सिनेमा में बल्कि बॉलीवुड और विदेशों में भी जबरदस्त पहचान बनाई है। जल्द ही एक्टर फिल्म ‘राधे श्याम’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर पूजा हेगड़े के साथ मुख्य भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे। वहीं हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वह ‘साहो’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में आए थे। शो में ही कपिल शर्मा ने प्रभास से सवाल किया कि अगर आपको एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप सबसे पहले क्या करेंगे?
कपिल शर्मा के इस सवाल का प्रभास ने भी जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया था। कपिल शर्मा ने ‘बाहुबली’ एक्टर प्रभास से सवाल किया, “दर्शकों का यह सवाल था कि अगर आपको एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो आप सबसे पहले क्या करना चाहेंगे?”
कपिल शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए प्रभास ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इंडस्ट्री के लिए इंटरव्यू लेने की इस प्रक्रिया को ही बंद कर दूंगा।” उनके इस जवाब से जहां श्रद्धा कपूर और अर्चना पूरन सिंह ठहाके लगाने लगे तो वहीं दूसरी ओर कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
View this post on Instagram
इसके अलावा ‘द कपिल शर्मा शो’ में श्रद्धा कपूर से भी कपिल शर्मा ने सवाल-जवाब किया। उन्होंने एक्टर के बारे में बात करते हुए श्रद्धा कपूर से पूछा, “प्रभास के बारे में हमने सुना है कि वह बहुत शर्मीले हैं तो क्या वह सेट पर भी हमेशा ऐसे ही रहते हैं?”
कपिल शर्मा की बातों का सवाल देते हुए श्रद्धा कपूर ने कहा, “असल बात यह है कि प्रभास की एक रहस्यमई, मजाकिया और शरारती साइड भी है। ये सेट पर बहुत मस्ती भी करते हैं।” उनकी इन बातों को लेकर कपिल शर्मा ने कहा कि लगता है इन्हें जहां पैसे मिलते हैं, ये वहीं मस्ती करते हैं।
प्रभास के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी अपने इंटरव्यू में कहा था, “बाहुबली’ देखने के बाद मैंने उनकी एक निश्चित छवि बना ली थी। लेकिन वह एक तेज तर्रार व्यक्ति की जगह एक विनम्र और सज्जन इंसान के रूप में सामने आए। हर किसी के साथ उन्हें अपना बॉन्ड बनाना भी काफी पसंद है।”