प्रभास इस वक्त अपनी फिल्म ‘द राजा साब’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं, जो 9 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई है। इस फिल्म में उनका लुक भी खूब पसंद किया जा रहा है, अपने इस किरदार के लिए प्रभास ने बॉडी पर काफी काम किया है, जो बड़े पर्दे पर साफ नजर आ रहा है। उन्होंने इसके लिए क्या किया इसके बारे में उनकी को-एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने ही बताया है।

निधि अग्रवाल ने बताया कि 46 साल की उम्र में प्रभास खुद को फिट कैसे रख पाते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि सेट पर प्रभास अपनी डाइट और रूटीन का पूरा ध्यान रखते हैं। ये ही कारण है कि वो खुद इतने एक्टिव रह पाते हैं।

निधि ने 123 तेलुगु से प्रभास की खान-पान की आदतों के बारे में बात करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान प्रभास एक सख्त और संतुलित आहार का पालन करते हैं। उन्होंने कहा, “प्रभास मुख्य रूप से पौष्टिक भोजन जैसे फल आदि खाते हैं और किसी भी फालतू चीज को खाने से परहेज करते हैं। “उन्होंने यह भी बताया कि प्रभास अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सीरियस हैं और फिल्म ‘द राजा साहब’ के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत और अनुशासन से काफी वजन कम किया है।

यह भी पढ़ें: ‘द राजा साब’ की स्क्रीनिंग पर थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे प्रभास के फैंस, वीडियो हो रहा वायरल

बाहुबली के समय अंडे खाकर बढ़ाया था वजन

प्रभास ने एसएस राजामौली की प्रतिष्ठित ‘बाहुबली’ के लिए भी कड़ी मेहनत की थी। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने शरीर पर काफी काम किया था। उन्होंने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ (2017) के लिए शरीर बॉडी बनाई थी। कहा जाता है कि इसके लिए वो रोज 40 अंडे खाते थे।

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Box Office Collection Day 1: पहले दिन करोड़ों में कमाएगी प्रभास की फिल्म, वर्ल्डवाइड भी बजेगा डंका

इसके बारे में प्रभास ने फिल्म कंपेनियन साउथ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था। उस वक्त वो अपनी फिल्म ‘साहो’ का प्रचार कर रहे थे। इसके लिए उन्हें अपना वजन घटाना पड़ा था जो उन्होंने ‘बाहुबली’ के लिए बढ़ाया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने वाकई में ‘बाहुबली’ के लिए अपनी शानदार बॉडी बनाने के लिए हर सुबह 40 अंडे खाए थे? इसका जवाब देते हुए प्रभास ने कहा, “नहीं, मैं 40 अंडे तो नहीं खा सकता, लेकिन मैं काफी अंडे खाता था। शायद दिन में 20। क्योंकि 20 अंडे, कभी-कभी 30 अंडे खाना बहुत मुश्किल होता है, इसलिए हमें उन्हें मिक्सर में प्रोटीन के साथ मिलाकर पीना पड़ता है, जूस की तरह पीना पड़ता है ताकि बदबू न आए, और उबले अंडे आप इतने सारे अंडे नहीं खा सकते।”