Adipurush Leaked Online: इस साल की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर खबर आ रही है कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। इससे फिल्ममेकर ओम राउत को बड़ा झटका लग सकता है। फिल्म को लेकर दर्शकों के मन में बहुत उत्सुकता थी और जब ये फिल्म आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है तो इसके लीक होने की खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि फिल्म का पायरेटेड वर्जन कई वेबसाइट्स पर लीक कर दिया गया है। ये फिल्में तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला, मूवीरुल्ज जैसी कई ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइटों पर लीक हुई है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी पौराणिक कथा रामायण पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही दर्शक फिल्म का बेसब्री से इंतदार कर रहे थे। सिनेमाघरों में फिल्म के लिए सुबह से ही फैंस की लंबी कतार लगी थी। फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भी कई करोड़ कमा लिया था। ऐसे में अब इसके लीक होने की खबर मेकर्स के लिए खराब साबित हो सकता है।
ये फिल्म 500 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई है। फिल्म में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali khan) की अहम भूमिकाओं में हैं। ओम राउत की इस फिल्म में वत्सल सेठ की भी अहम भूमिका है। उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। प्रभास को श्रीराम के रूप में देखना फैंस के लिए अच्छा अनुभव है। हालांकि फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स लोगों को खास पसंद नहीं आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रभास के लिए अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। ट्विटर पर कुछ यूजर्स इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं तो कुछ ने इसमें ढेर सारी कमियां बताई हैं। हालांकि पहले ही दिन फिल्म के 40 से 50 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है।
