एक्टर प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘आदिपुरुष’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर तिरुपति में लॉन्च हुआ। लेकिन इससे पहले प्रभास, फिल्म निर्माता ओम राउत के साथ, सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने के लिए तिरुपति के तिरुमाला मंदिर पहुंचे। 6 जून को तिरुपति में ओम राउत समेत पूरी टीम ने लाखों लोगों की मौजूदगी में ट्रेलर का भव्य लॉन्च किया।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान प्रभास काफी खुश दिखे और उन्होंने अपने फैंस के साथ दिल खोलकर बातें की। प्रभास ने अपने प्रशंसकों से वादा किया कि वह हर साल कम से कम दो फिल्में जरूर करेंगे। इसके साथ ही प्रभास ने अपनी शादी को लेकर भी फैंस को बड़ा अपडेट दिया है।

प्रभास से फैंस ने उनकी शादी के प्लान को लेकर सवाल किए। जिसपर एक्टर ने शादी का वेन्यू बता दिया। एक्टर ने कहा,”मैं तिरुपति में शादी करूंगा।” इस दौरान कृति भी उनके साथ ही खड़ी थीं।

बता दें कि प्रभास और कृति को लेकर लंबे समय से अफेयर की खबरें सामने आ रही हैं। लेकिन इससे पहले प्रभास का नाम उनकी बाहुबली को-एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ जोड़ा गया था। लेकिन फिल्म ‘आदिपुरुष’ के साथ-साथ उनका नाम कृति के साथ जोड़ा जा रहा है। वरुण धवन ने भी कृति और प्रभास के रिश्ते को लेकर हिंट दिया था। हालांकि एक्ट्रेस ने बाद में इसपर सफाई देते हुए कहा था कि वरुण मस्ती कर रहे थे।

फिल्मों को लेकर प्रभास ने कहा कि वह एक साल में कम से कम दो फिल्में करेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वह बोलने से ज्यादा करने में विश्वास रखते हैं। फैंस के बारे में प्रभास ने कहा,”आप हमारी ताकत हैं और मैं आपसे प्यार करता हूं। मैं अपनी सामान्य दिनचर्या से अधिक फिल्मों पर काम कर रहा हूं और हर साल मेरी दो या तीन फिल्में रिलीज होंगी। मैं कम बोलना चाहता हूं और फिल्में बनाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं। यह तरीका मेरे लिए बेहतर और आसान है। क्या यह स्वीकार्य है?” हालांकि, अभिनेता ने कहा कि अगर फिल्मों की रिलीज में देरी होगी, तो उसके लिए वह कुछ नहीं कर सकते।

‘आदिपुरुष’, पैन इंडिया रिलीज महाकाव्य रामायण पर आधारित है। प्रभास के अलावा, फिल्म में राघव की पत्नी जानकी के रूप में कृति सेनन भी हैं, और सनी सिंह ने उनके छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाई है। फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभा रहे हैं। टीजर में खराब ग्राफिक्स के लिए फिल्म को काफी ट्रोल किए जाने के बाद फिल्म का पहला ट्रेलर कुछ समय पहले बेहतर वीएफएक्स के साथ रिलीज किया गया था।