प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लेकर फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। पहले एक वीडियो सामने आया जिसमें कुछ फैंस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नकली मगरमच्छों को लेकर थिएटर में घुस गए। इसके बाद एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन ने थिएटर में कागजों के टुकड़ों में आग लगा दी। हालांकि कोई हादसा नहीं हुआ, लोगों ने उसकी इस हरकत की आलोचना की है।

ये वीडियो ओडिशा के अशोक थिएटर का है, जिसमें फैन स्क्रीन के सामने कंफेटी (रंग बिरंगे कागज के टुकड़े) जलाते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद इस हरकत का काफी विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि फैन होने का मतलब ये नहीं कि इस तरह कुछ भी किया जाए। सोशल मीडिया पर यह घटना तेजी से चर्चा में आई और कई यूजर्स ने स्क्रीनिंग के दौरान सुरक्षा जोखिमों को लेकर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि इस हरकत से कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। खासकर इसलिए क्योंकि ऐसे कृत्य जीवन को खतरे में डाल सकते हैं।

एक यूजर ने लिखा,”प्रभास के फैंस ये कैसी हरकत कर रहे हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “आपको ऐसा नहीं करना चाहिए था। कृपया समझदार लोगों की तरह व्यवहार करें। यह आपका घर नहीं है, यह बहुत गलत है।” आप लोग इस तरह के व्यवहार से प्रभास के नाम का नाम खराब कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘इतनी लंबी फिल्म कैसे देख ली?’, Dhurandhar की सफलता पर सामने आया इमरान हाशमी का बयान, बोले- मेकर्स के लिए बहुत अच्छा है

मगरमच्छ लेकर पहुंचे थे फैंस

जब इस फिल्म का ट्रेलर आया था, उसमें प्रभास को एक बड़ा सा मगरमच्छ उठाकर कई लोगों के साथ लड़ाई करते हुए दिखाया गया था। अब फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान उनके कुछ फैंस ने इस सीन को दोहराने की कोशिश की और वो लोग मगरमच्छ उठाकर थिएटर में घुस गए। हालांकि ये मगरमच्छ नकली थे, लेकिन वहां बैठे दर्शक डर गए। बाद में जब उन्हें समझ आया कि ये नकली हैं तो सब हंसने लगे। ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 13 मिनट की म्यूजिकल ड्रामा ने OTT पर मचाया धमाल, IMDb पर भी मिली टॉप रेटिंग

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कर दिखाया कमाल

प्रभास की ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है। ये ही कारण है कि इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है। ‘धुरंधर’ की आंधी को पार करते हुए ये फिल्म आगे निकल गई है। ‘द राजा साब’ ने ओपनिंग डे पर 54.15 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। ये इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है।