साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) को लेकर चर्चा में हैं। फैंस के बीच इस मूवी को लेकर काफी बज बना हुआ है। लोगों को इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। इसमें ‘बाहुबली’ स्टार के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। ऐसे में अब फिल्म का धांसू टीजर वीडियो जारी किया गया है। इसे देखने के बाद आप कह सकते हैं कि फिल्म का निर्माण हॉलीवुड मूवीज की तर्ज पर किया गया है। टीजर रिलीज के साथ ही इसका टाइटल भी चेंज किया गया है, जिसका ऐलान किया गया है।

प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ का नाम अब ‘कल्कि 2898 AD’ कर दिया गया है। इस फिल्म के रियल टाइटल का ऑफिशियली ऐलान यूएस में हुए ‘सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट’ में किया गया। इस इवेंट में टाइटल के अलावा मेकर्स ने टीजर और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया था। अब इसका टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है और इसमें शक्तियां और जादुई चीजें देखने के लिए मिल रही हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये भविष्य पर आधारित है। इसका निर्माण हॉलीवुड फिल्मों के तर्ज पर किया गया है। लेकिन कहीं ना कहीं प्रभास की फिल्म में जादुई शक्तियों को देखकर आपको रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी ही महसूस होगी। खैर, अब ये तो पूरी फिल्म रिलीज के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इसमें मेकर्स ने दिखाना क्या चाहा है।

एक्शन करते दिखेंगे अमिताभ बच्चन

टीजर वीडियो में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की झलक भी देखने के लिए मिल रही है। इसमें बिग बी एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। इसकी एक झलक टीजर वीडियो में भी देखी जा सकती है। वो फिल्म में एक योद्धा के गेटअप में दिख रहे हैं। सफेद रंग के कपड़े में लिपटे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इसमें उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बहरहाल, अगर प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 24 जनवरी, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगा। फिल्म के टीजर वीडियो को यूट्यूब से तीन मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस तो इसे पसंद कर रहे हैं। मगर कुछ यूजर्स को एक्टर का लुक और एंट्री नहीं पसंद आ रही है। ऐसे में उनके फर्स्ट लुक वाले पोस्टर को बाद में हटा दिया गया।