Kriti Sanon-Prabhas: बाहुबली फेम प्रभास और कृति सेनन ‘आदिपुरुष’ में साथ नजर आने वाले हैं, फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगीं। अब एक्टर ने कृति को डेट करने और शादी करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।
प्रभास ने बताया शादी का प्लान
प्रभास और कृति सेनन जल्द ही पौराणिक नाटक आदिपुरुष में पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। दोनों शूटिंग के दौरान करीब आ गए और खबरों के मुताबिक दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कृति सेनन ने इन खबरों को अफवाह बताया है मगर प्रभास ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कहा था। पहली बार अब प्रभास ने भी कृति सेनन को डेट करने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और अपनी शादी के प्लान के बारे में भी बात की है।
प्रभास ने कृति सेनन को कहा ‘मैडम’
प्रभास हाल ही में अनस्टॉपेबल विद एनबीके 2 में दिखाई दिए। शो के दौरान, बाहुबली एक्टर से कृति सेनन के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने जवाब दिया, “यह पुरानी खबर है, सर। ‘मैडम’ की ओर से एक स्पष्टीकरण भी था कि ऐसी कोई बात नहीं थी।”
एक्टर से आगे उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि वह प्लान बना रहे हैं, लेकिन उन्हें यकीन नहीं है कि यह वास्तव में कब उनकी शादी होगी। प्रभास ने कहा, “पता नहीं सर। मुझे अभी तक नहीं पता। मैं शादी जरूर करूंगा, लेकिन मेरी किस्मत में अभी तक यह लिखा नहीं है।”
प्रभास की फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रभास का व्यस्त कार्यक्रम है। वह ओम राउत के पौराणिक नाटक, आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उनके पास सालार भी है, जिसे प्रशांत नील ने निर्देशित किया है। वहीं प्रभास के पास प्रोजेक्ट के है जिसे नाग अश्विन ने निर्देशित किया है, फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। प्रोजेक्ट के को अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक माना जा रहा है।
आदिपुरुष के बारे में
आदिपुरुष के बारे में बात करे तो यह फिल्म पहले 12 जनवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली थी; हालाँकि विवादों के बाद अब यह कुछ बदलावों के साथ 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित है। प्रभास ने भगवान राम की भूमिका निभाई है, जबकि सैफ ने फिल्म में लंकेश रावण की भूमिका निभाई है। कृति सेनन फिल्म में सीता के रोल में हैं।