निर्देशक ओम राउत की बहुचर्चित फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। बस अब इंतजार कुछ ही दिनों का बचा है। फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जिसमें प्रभास, कृति सनोन समेत सनी सिंह, देव, देवदत्त नाग और सैफ अली खान का बेहतरीन अभिनय देखने को मिलने वाला है। फिल्म का टीजर देखने के बाद फैंस इसे देखने के लिए बेताब हैं। यही कारण है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई कर ली है।
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक 500 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने अपने मेगा बजट रुपये से 432 करोड़ रुपये निकालने में कामयाबी हासिल की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ओम राउत निर्देशित ‘आदिपुरुष’ ने नॉन-थिएट्रिल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपये की कमाई की है, जिसमें इसके सेटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स, डिजिटल राइट्स और अन्य सहायक अधिकार शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म ने साउथ में अपने थिएट्रिकल रेवेन्यू से मिनिमम गारंटी के तौर पर 185 करोड़ रुपये दर्ज किए हैं।
जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, इसे लेकर चर्चा और भी बढ़ गई है। पिछले महीने मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज किया, उसके बाद दो गाने-‘जय श्री राम’ और ‘राम सिया राम’।
फिल्म रिलीज होने में अभी 13 दिन बाकी हैं। ये फिल्म 3डी में रिलीज होगी। जानकारी के मुताबिक टीम ‘आदिपुरुष’ 6 जून को तिरुपति में एक भव्य कार्यक्रम में फिल्म के एक्शन ट्रेलर का अनावरण करने वाली है। फिल्म की कहानी राई पर अच्छाई की जीत के बारे में बताती है। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग 10 जून, 2023 तक खुलने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि जब फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो राम, रावण और हनुमान के लुक का लुक काफी चर्चा में रहा था। इनके लुक्स को लेकर कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। जिसके बाद वीएफएक्स पर दोबारा काम कर कुछ बदलाव किए गए। हालांकि ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर को दुनियाभर के लोगों और कलाकारों से बेहद प्यार मिल रहा है।
