ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। जब से इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है, तब से फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। रिलीज से पहले ही इसके वीएफएक्स, सिनेमैटिक एक्सपीरियंस और रामायण के मॉर्डन एडेप्टेशन को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है।

आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने से पहले ही आदिपुरुष मालामाल हो गई है। मेकर्स ने फिल्म के OTT राइट्स करोड़ की कीमत पर बेच दिए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कमाई के मामले में आदिपुरुष आज तक की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन सकती है। लगभग 700 करोड़ के बजट पर बनी आदिपुरुष से मेकर्स को काफी उम्मीदे हैं।

इस ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

आदिपुरुष 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लगभग 50 दिन बाद यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने ओटीटी रिलीज के लिए डील पूरी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

फिल्म को 250 करोड़ रुपये की शानदार डील मिली है। यही नहीं बताया जा रहा है कि फिल्म ने पहले ही अपने म्यूजिक, सैटेलाइट और अन्य डिजिटल राइट्स को बेचकर 432 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

फिल्म की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

खबरों के मुताबिक फिल्म की एकवांस बुकिंग शुरू हो गई है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार 11 जून, शाम 6 बजे तक, भूषण कुमार की निर्मित ओम राउत, तीन नेशनल चेन, पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 18,000 टिकट बेच चुकी है। आदिपुरुष के काउंटर लगभग 23,000 से 25,000 टिकटों की बिक्री के साथ रात को बंद किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि पहले दिन की एडवांस बुकिंग में फिल्म ने करीब एक करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। वहीं राम चरण, रणबीर कपूर और अभिषेक अग्रवाल ने इस बात की घोषणा की थी वह इस फिल्म के 10,000 टिकट खरीदकर बांटेंगे।