Pottu Full Movie Leaked Online by Tamilrockers: तमिल फिल्म Pottu 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के कुछ समय के बाद ही तमिलरॉकर्स पर लीक भी हो गई है। फिल्म के लीक से माना जा रहा है कि हॉरर फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिल्म Pottu बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने में भी सफल हो रही थी। हालांकि लीक के बाद फिल्म की कमाई में काफी प्रभाव पड़ा है। दरअसल लोग अब फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों की बजाय पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर सर्च कर रहे हैं।

Pottu फिल्म के तमिलरॉकर्स पर पूरा प्रिंट लीक हो जाने से फैन्स बेहद निराश हैं। इतना ही नहीं कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट फिल्म को देखने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा कर रही है। हालांकि Pottu पहली तमिल फिल्म नहीं जो तमिलरॉकर्स पर लीक हुई है। इसके पहले भी कई तमिल फिल्मों को अपना शिकार बनाते हुए तमिलरॉकर्स लीक कर चुका है। Pottu फिल्म को मेकर्स ने तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज किया है। फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अभी टिकी हुई है। हालांकि देखना होगा कि Pottu क्या आने वाले दिनों में अच्छी कमाई करने में सफल होगी क्या फिर नहीं?

जानिए क्या है तमिलरॉकर्स-

तमिलरॉकर्स एक कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट है, जो नई रिलीज फिल्मों को अपना शिकार बनाकर ऑनलाइन लीक कर देती है। तमिलरॉकर्स बॉलीवुड, हॉलीवुड के अलावा टॉलीवुड की भी फिल्मों को अपना निशाना बनाती है। इसके पहले बॉलीवुड फिल्म ‘टोटल धमाल’, ‘लुका-छुपी’, ‘सोनचिड़िया’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’ और ‘सिंबा’ जैसी फिल्मों को भी लीक कर चुकी है। तो वहीं हाल ही में तमिलरॉकर्स ने हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल’ को भी लीक किया था। तमिलरॉकर्स पर बैन होने के बावजूद यह पाइरेटेड वेबसाइट हमेशा नई फिल्मों को नए डोमेन से लीक करने में कामयाब हो ही जाती है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)