8 सितंबर को बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मल्टीस्टारर फिल्म पोस्टर बॉयज के निर्देशक व अभिनेता श्रेयश तलपड़े माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर केआरके से भिड़ गए। आम तौर पर हर फिल्म की बुराई करने वाले स्वघोषित क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) ने असल में ट्वीट करके फिल्म को वाहियात बताया था। उन्होंने लिखा- टॉप क्लास वाहियात फिल्म पोस्टर बॉयज ने पहले दिन एक करोड़ 80 लाख रुपए की कमाई की है और इसने सनी देओल के ‘0’ स्टारर्डम श्रेयश तलपड़े के घटिया डायरेक्शन के साथ साबित कर दिया है। श्रेयश को केआरके का यूं उनकी डेब्यू डायरेक्टोरियल फिल्म की बुराई करना नागवार गुजरा और वह ट्विटर पर ही उनसे भिड़ गए।
श्रेयश ने केआरके के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- औकात में रह कमाल राशिद खान %#$*# कभी हाथ लगा तो इतनी जोर से पटकूंगा कि टप्पा खाके छत से लगेगा। जय महाराष्ट्र। इतना ही नहीं केआरके के इस ट्वीट पर सनी देओल के फैन्स के बेहिसाब रिप्लाई और कोट रीट्वीट आए हैं जिनमें लोगों ने उन्हें बेहिसाब गंदी गालियां दी हैं। लोगों ने लिखा है कि इस बार तूने गलत पंगा ले लिया केआरके। सनी देओल तेरा बाप है और श्रेयश तेरा ताऊ। हालांकि केआरके इसके बाद भी नहीं थमे और उन्होंने श्रेयश के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर उस पर एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा- पहलवान, मैं तो तेरी फिल्म के शो पर मिला था लेकिन तू कुछ बोला ही नहीं। अगली बार पैंट में सूसू निकलने से पहले बोलने की हिम्मत करना।
गौरतलब है कि श्रेयश फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं और एक निर्देशक और प्रोड्यूसर के तौर पर यह उनकी डेब्यू फिल्म है। फिल्म क्योंकि एक कॉमेडी ड्रामा है तो इसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। कहानी की बात करें तो बॉबी, सनी और श्रेयश तीन ऐसे लड़कों के किरदार में हैं जो एक सुबह जागते हैं तो उन्हें पता चलता है कि पूरे गांव में नसबंदी के ऐसे पोस्टर्स लगे हुए हैं जिन पर उनकी तस्वीरें लगी हुई हैं।