बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूनम सिन्हा और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात ट्रेन पर हुई थी और ट्रेन पर ही शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्ट्रेस को प्रपोज भी किया था। हालांकि दोनों की शादी होने में करीब 14 साल का समय लग गया था। इस बात का खुलासा खुद पूनम सिन्हा ने अपने इंटरव्यू में किया था। इस बारे में बात करते हुए पूनम सिन्हा ने बताया था कि हमने शादी से पहले ही 14 साल का वनवास देख लिया था।
पूनम सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “हम शादी से पहले ही वनवास देख चुके थे। इसलिए लोग बोलते भी हैं कि यह कलियुग की रामायण है।” इंटरव्यू में पूनम सिन्हा से इस बात की वजह भी पूछी गई थी। इसका जवाब देते हुए पूनम सिन्हा ने कहा कि कारण कुछ खास नहीं था।
पूनम सिन्हा ने इंटरव्यू में आगे कहा, “असल में इनका करियर उस दौरान बन रहा था और जैसे कि फिल्मों में यह होता भी था कि आप नए आ रहे हैं, हीरो बन रहे हैं और हीरो बन रहे हैं तो शादी नहीं करेंगे। अगर शादी कर ली तो करियर नहीं चलेगा। इस तरह से ही दिन निकलते गए और आखिरकार 14 सालों बाद हमारी शादी हो गई।”
पूनम सिन्हा से इंटरव्यू में सवाल किया गया, “आपने शादी के बाद अपना करियर छोड़ दिया। यह आपको शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि आपने खुद ही यह कदम उठाया था?” इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “मैंने खुद भी छोड़ा था और मुझे यह भी लगा कि इन्हें ये चीजें पसंद नहीं हैं।”
पूनम सिन्हा ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे लगता है कि मुझे अपनी प्राथमिकताओं का पता था।” बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता लेकर उनके भाई पूनम सिन्हा के घर गए थे, लेकिन एक्ट्रेस की मां ने रिश्ते को स्वीकारने से साफ इंकार कर दिया था। पूनम सिन्हा की मां ने कहा था, “आपने ऐसा सोच भी कैसे लिया? हमारी बेटी इतनी गोरी-चिट्टी मिस इंडिया है और इसकी शक्ल कटी-फटी सी है।”

