सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और बिंदास तस्वीरें अपलोड करने के लिए मशहूर पूनम पांडे ने इस बार पूरे कपड़ों में अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। इस तस्वीर में वह भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़ कर खड़ी नजर आ रही हैं। क्योंकि पूनम आमतौर पर बोल्ड या न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें ही इंस्टाग्राम पर अपलोड करती हैं तो इस बार जब उन्होंने अपनी संस्कारी लुक वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की तो वह देखते ही देखते यूजर्स के बेबाक कमेंट्स का शिकार हो गई। एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया- तुम्हें पूरे कपड़ों में देखने के बाद बप्पा भी हैरान होंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- तुम्हारा इंस्टाग्राम देखने के बाद बप्पा को भी इरेक्शन आ गया होगा।

https://www.instagram.com/p/BYXjtjWFvr8/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

बता दें कि पूनम ने यह तस्वीर अब से 7 घंटे पहले अपलोड की थी और तब से अब तक इस तस्वीर को तकरीबन 14 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- भगवान गणेश से आशीर्वाद मिला। गणपति बप्पा मोरया। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने मुंबई के अंधेरी में गणपति दर्शन कर आशीर्वाद लिया और इस दौरान उन्होंने बाबा राम रहीम को मिली सजा के बारे में भी बात की। इसी तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा- यही वो जगह है जहां हम तुम्हें पूरे कपड़ों में देख सकते हैं।

https://www.instagram.com/p/BYSXBCMlq2y/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

गौरतलब है कि पूनम पांडे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें अपलोड करने के लिए जानी जाती हैं। वह सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं जब उन्होंने 2011 में कहा था कि यदि भारत मैच जीत जाता है तो मैं अपने सारे कपड़े उतार दूंगी। इसके बाद भारत मैच जीत गया था और उन्होंने अपनी एक नेकेड तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी। तब से अब तक वह 274 तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/BXw5lUmlBCI/?hl=en&taken-by=ipoonampandey

https://www.youtube.com/watch?v=U5Gyw-nGf1I