एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में हैं। पूनम के सुर्खियों में होने की वजह है उनकी एक तस्वीर। यह तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पूनम इस तस्वीर में टॉपलेस लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर को शेयर करके अपने फैंस से इसके लिए कैप्शन मांगा है। पूनम ने लिखा, “मुझे इस तस्वीर के लिए एक कैप्शन दीजिए।” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तस्वीर पर घटिया कमेंट्स करने शुरू कर दिए। यूजर्स के कमेंट्स इतने घटिया हैं कि उन्हें यहां पर लिखा भी नहीं जा सकता है। मालूम हो कि पूनम के लिए अपनी बोल्ड तस्वीरों पर ट्रोल होना कोई नई बात नहीं है। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड सेक्सी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और ट्रोल भी होती हैं।

बता दें कि पूनम साल 2011 में अचानक से मीडिया की सुर्खियों में आ गई थीं। उनके सुर्खियों में आने की वजह थी उनका एक बयान। उन्होंने कहा था कि अगर टीम इंडिया ने क्रिकेट विश्व कप जीता तो वह न्यूड हो जाएंगी। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई को एक चिट्टी भी लिखी थी। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इस बात की इजाजत नहीं दी। हालांकि साल 2016 में टीम इंडिया के टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर वह सेमी न्यूड जरूर हुई थीं। और इसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Poonam Pandey, Poonam Pandey birthday, Poonam Pandey gift, Poonam Pandey poonam share a picture, Poonam Pandey with boyfried, Poonam Pandey, Poonam Pandey birthday, Poonam Pandey gift, Poonam Pandey poonam share a picture, Poonam Pandey with boyfried, entertainment news, bollywood news, televisionnnews, sunny leone news, Instagram users
पूनम पांडे (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम ipoonampandey)

उल्लेखनीय है कि बीते 11 मार्च को पूनम ने अपना 27वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर करके अपने बॉयफ्रेंड का परिचय कराया था। उन्होंने लिखा था, “मेरे जन्मदिन का सबसे खूबसूरत तोहफा। आई लव यू माई बॉयफ्रेंड।” उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड का नाम सैम बताया था। पूनम के इस ऐलान ने कई लोगों का ध्यान खींचा था। मालूम हो कि पूनम अपनी रिलेशनशिप को लेकर भी मीडिया में छाई रहती हैं। अब तक कई लोगों के साथ उनका नाम जोड़ा जा चुका है। अगर फिल्मों की बात करें तो पूनम फिल्म ‘नशा’ में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म साल 2013 में आई थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/