बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी हॉट तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। अब पूनम पांडे ने ट्विटर पर अपनी प्रिज्मा फोटो शेयर की है। इस फोटो में पूनम पांडे बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। पूनम नियमित तौर पर अपनी हॉट फोटो और वीडियो ट्विटर पर शेयर करती रहती हैं। ट्विटर पर यह फोटो शेयर करते हुए पूनम पांडे ने लिखा है, ‘In love with this application #prisma ‘. हालही में पूनम पांडे का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे दूसरी एक्ट्रेस के साथ ‘स्टोन, पेपर, सीजर्स’ खेलती हुई नजर आई थीं।
विवादित बयानों और हॉट तस्वीरों को लेकर एक्ट्रेस पूनम पांडे हमेशा चर्चा में रही हैं। पूनम पांडे ने भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश से मैच जीतने पर बधाई दी थी और टीम को अपनी तरफ से एक छोटा सा तोहफा भी दिया था। उन्होंने ट्विटर पर अपनी हॉट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘टीम इंडिया को मेरी तरफ से एक छोटा-सा तोहफा, यू रॉक।’ एक बार पूनम ने खास तौर पर विराट कोहली के लिए भी एक सेल्फी शेयर की थी। बता दें कि पूनम ने अपना करियर बतौर मॉडल शुरू किया। इसके अलावा वो बॉलीवुड और तेलुगु में फिल्में कर चुकी हैं। पूनम ने साल 2011 में 29 कैलेंडर्स के लिए शूट किया था। 2012 में उन्होंने किंगफिशर कैलेंडर के लिए भी शूट किया था। वह पहली बार सुर्खियों में तब आई थीं जब 2011 में उन्होंने टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर स्ट्रिप करने की बात कही थी। 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स के IPL5 जीतने पर न्यूड पोज किया था। ट्विटर पर अपलोड की गई इन तस्वीरों पर पूनम को भारी मीडिया कवरेज मिली थी।
In love with this application #prisma 💋 pic.twitter.com/eqFI2XPiFu
— Poonam Pandey (@iPoonampandey) August 10, 2016

