कंगना रनौत का शो ‘लॉकअप’ अपने अलग कॉन्सेप्ट के कारण काफी पसंद किया जा रहा है। शो में आए सभी प्रतिभागी किसी ना किसी कॉन्ट्रोवर्सी में रह चुके हैं। इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे भी इस शो का हिस्सा है। शो में पूनम का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। दर्शक उनके इस रूप को भी काफी पसंद आ रहा है।
इस हफ्ते पूनम पांडे को सबसे अधिक वोट मिले हैं। दरअसल पूनम पांडे ने कैमरे के सामने दर्शकों से वादा किया था कि अगर फैंस उन्हें चार्जशीट से बचाएंगे तो वो पूरी दुनिया के सामने टॉपलेस होंगी। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ बैठ कर मस्ती कर रही है।
पूनम दर्शकों से कह रही हैं,”तुम लोग मुझे चार्जशीट से बचा लो, कसम खाती हूं तुम्हें इतना मस्त सरप्राइज दूंगी।” इसपर बाकी कंटेस्टेंट्स उनसे पूछते हैं कि क्या करोगी। गोली दे रही हो। जिसपर पूनम कहती हैं,”गोली नहीं पूरा कबाब। कैमरा के सामने अपनी टी-शर्ट उतार दूंगी।”
बता दें कि पूनम पांडे बोल्डनेस का दूसरा नाम हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई इरॉटिक वीडियोज अपलोड हैं। जिनपर दुनियाभर के लोग कमेंट्स करते हैं। पूनम लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसा करती हैं। इसका खुलासा खुद उन्होंने लॉकअप में किया था।
इससे पहले भी कर चुकी हैं ऐसे वादे: साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के समय भी पूनम ने जनता से वादा किया था। उनका कहना था कि अगर भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत गई तो वो कैमरा के सामने कपड़े खोल देंगी। लॉकअप में एक बार फिर पूनम ऐसा ही बयान दिया है।
बता दें कि हाल ही में पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे शो में मेहमान बनकर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर मस्ती की। शो में अंकिता ने अपनी पति विकी जैन को लेकर भी बात की। उनके जाने के बाद पूनम पांडे को भावुक होते देखा गया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने एक्स पति सैम की याद आ रही है।
पूनम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। उन्होंने शो में भी खुलासा किया कि एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे उनके साथ बहुत बुरा व्यवहार करते थे। जिसकी वजह से वो उनसे अलग हो गईं। हालांकि उन्हें याद करते हुए पूनम इमोशनल हो जाती हैं।
