एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे ने 13 दिन पहले ही शादी की है। अब पूनम ने अपने पति सैम बॉम्बे पर मारपीट करने और शोषण करने का आरोप लगाया है। ऐसे में सैम बॉम्बे को मंगलवार को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया है। पूनम पांडे ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पूनम का आरोप है कि उनके पति ने उनके साथ मारपीट की है साथ ही उन्हें धमकाया और उनका शोषण भी किया है। पुलिस के मुताबिक पूनम ने इस घटना के बारे में उस वक्त बताया जब वह गोवा के एक गांव (Canacona) में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।

इंस्पेक्टर तुकाराम के मुताबिक-‘पूनम पांडे ने सोमवार की रात दावा किया कि उनके पति सैम बॉम्बे ने उन्हें मॉलेस्ट किया है। उन्हें असॉल्ट करने के बाद उन्हें धमकी भी दी है। फिलहाल सैम को अरेस्ट कर लिया गया है।’ 10 सितंबर को ही पूनम पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड सैम बॉम्‍बे से गुपचुप शादी कर ली थी। रिपोर्ट्स के मुताबित फिल्म की शूटिंग के साथ साथ पूनम अपने पति के साथ गोवा हनीमून पर भी थीं।

मामले की जानकारी के बाद पूनम के पति सैम बॉम्‍बे का मेडिकल टेस्ट कराया गया। अब आईपीसी की धारा 354 ए, 323, 324 और 506 (2) के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कुछ धाराएं गैर जमानती हैं। बुधवार को उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा।

https://www.instagram.com/p/CFRYmJrJ0Uk/

पूनम पांडे ने अपनी शादी का ऐलान सोशल मीडिया पर ही किया था। शादी के बाद अपने पति संग उन्होंने शादी के जोड़े में तस्वीरें भी शेयर की थीं। पूनम अपने पति सैम के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए साथ देखी जाती रही हैं। कुछ वक्त पहले भी उन्होंने अपने पति के साथ एक पोस्ट शेयर किया था।, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘हैविंग बेस्ट हनीमून।’