Poonam Pandey Fake Death: बीते दिनों से पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी फेक डेथ न्यूज को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। एक्ट्रेस की ओर से अपनी फेक डेथ न्यूज दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने लाइव आकर खुद को जिंदा बताया और कहा कि उन्होंने ऐसा सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया, जिसके बाद लोग उन पर भड़क उठे। फैंस ही नहीं बल्कि सेलेब्स तक ने पूनम को सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसी कड़ी में राखी सावंत लाइव आईं और उन्होंने लाइव वीडियो में उनकी धज्जिया उड़ा डाली। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा।

पूनम पांडे का वीडियो सामने आने के बाद राखी सावंत सोशल मीडिया पर लाइव आईं और उन्होंने इस दौरान उन्हें जमकर सुनाया। वायरल हो रहे वीडियो में एक्ट्रेस को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘पूनम पांडे तू पागल है क्या? तूने तो हमारी जान ही ले ली। ऐसे मरने का पब्लिसिटी स्टंट कौन करता है। तू मीडिया वालों से खेली, फैंस से खेली, तू मेरे दिल से खेली। ये तूने क्या खिलवाड़ कर रखा है और फिर वीडियो बनाकर कह रही है कि मैं जिंदा हूं। कोई ऐसा गंदा प्रैंक करता है क्या?’ इसी कड़ी में कई टीवी स्टार्स ने इस पर रिएक्शन दिया है।

आरती सिंह ने पूनम पांडे के फेक डेथ न्यूज को लेकर कहा, ‘घटिया, इसे अवेयरनेस नहीं कहते हैं। मैंने अपनी मां को खो दिया था जब मैंने जन्म लिया था। मैंने अपनी मां को कैंसर की वजह से मां को खो दिया था। मेरी मां डॉक्टर से कहती थी कि मुझे बचा लो। आप जागरुकता नहीं फैला रही हो आप झूठ फैला रही हो। हॉस्पिटल जाओ और देखो वो अपनी जिंदगी से लड़ रहे हैं। ये स्वीकृत नहीं है। आप सबके इमोशन से खेल रही हैं। जाओ और उन लोगों से पूछो जिन्होंने अपने किसी प्यारे को खोया है। आपको इस हरकत पर शर्म आनी चाहिए।’

अली गोनी ने निकाला गुस्सा

बिग बॉस फेम अली गोनी ने पूनम पांडे की फेक न्यूज को लेकर लिखा, ‘ये घटिया पब्लिसिटी स्टंट था। आप लोगों को लगता है यह मजाक है? आपको और आपकी पीआर टीम का बॉयकॉट किया जाना चाहिए। ब्लडी पीपल और सभी मीडिया पोर्टल, हमने आप लोगों पर भरोसा किया है। आप सभी पर शर्म आती है।’

हम सबके जज्बातों के साथ खिलवाड़ हुआ- शर्लिन चोपड़ा

इतना ही नहीं, इस लिस्ट में शर्लिन चोपड़ा का भी नाम शामिल है। उन्होंने लाइव आकर पूनम पांडे को जमकर लताड़ लगाई और कहा, ‘मैं एक किडनी सर्वाइवल के तौर पर कहती हूं कि आपको ऐसी हरकत करने पर शर्म आनी चाहिए। जागरुकता फैलाने के लिए झूठ और फरेब का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है। आप बस समाज को जानकारी दें और ये बताएं कि कैसे वो इस बीमारी से खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।’ शर्लिन ने आगे रोते हुए कहा, ‘आपको शर्म आनी चाहिए पूनम। जाकर देखो सोशल मीडिया पर कि सर्वाइकल कैंसर पीड़ित महिलाएं क्या बोल रही हैं? जो तुमने किया वो शर्मसार है। हम सबके जज्बातों के साथ खिलवाड़ हुआ है।’