Poonam Pandey On Trolling: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पिछले दिनों अपनी फेक मौत की खबर शेयर की थी, जिसके अगले दिन उन्होंने लाइव आकर सब सच बताया। इसके बाद एक्ट्रेस ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। लोगों से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगाई। नेटिजन्स ने उनकी क्लास लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी बीच अब पूनम पांडे का भी ट्रोलिंग को लेकर रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें किसी पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा…

पूनम पांडे अपनी फेक मौत की खबर फैलाने के लिए ट्रोल हो गईं और अब उन्होंने ट्रोल्स को जवाब दिया है। एक्ट्रेस की पीआर एजेंसी की ओर से बयान जारी किया गया है। इसमें उन्होंने माफी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि वो इस मामले में असंवेदनशील नहीं हैं। क्योंकि, उन्होंने अपनी मां को गले के कैंसर से पीड़ित देखा है। उनके लिए ये समय काफी मुश्किल रहा। एक्ट्रेस ने आगे शेयर किया कि उन्होंने एक अच्छे मकसद के लिए किसी चीज को बढ़ावा देने के लिए ऐसा किया। उनका मानना है कि एक ऐसे कैंसर को रोका जा सकता है फिर भी कई महिलाएं इससे मर रही हैं।

पूनम ने आगे कहा कि इसमें कोई दवा कंपनी शामिल नहीं है और उन्होंने ऐसा जागरूकता को बढ़ाने के लिए किया। एक्ट्रेस का मानना है कि कई बार लोग अब सर्वाइकल कैंसर के बारे में बात कर रहे है। पूनम ने ये भी कहा कि लोग गूगल पर भी सर्च कर रहे हैं कि सर्वाइकल कैंसर क्या है और सोशल मीडिया पर कई महिलाओं ने उन्हें बताया कि वो अपने एचपीवी टीके लगवा रही हैं। साथ ही अपना पैप स्मीयर टेस्ट करवा रही हैं।

पब्लिसिटी के लिए नहीं फैलाई न्यूज

इतना ही नहीं पूनम पांडे ने आगे पब्लिसिटी स्टंट वाले आरोप को लेकर कहा कि उन्होंने ये सब पब्लिसिटी के लिए नहीं किया है। उन्हें पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। वो जानती थीं कि उन्हें ऐसे रिएक्शन का सामना करना पड़ेगा। वो ऐसा करने के पीछे के मकसद को अच्छा मानती हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि जैसे ही लोगों ने उनकी मौत के बारे में सुना तो लोग सर्वाइकल के बारे में जानना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने अपनी पीआर टीम को लेकर भी सफाई दी और कहा कि पीआर टीम इसमें शामिल नहीं थी।