Poonam Pandey Death News: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे का 32 साल की उम्र में निधन हो गया है। पूनम के ही इंस्टाग्राम हैंडल पर ही उनकी मौत की खबर शेयर की गई है। ये जानकर हर कोई सदमे में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी मौत का कारण सर्वाइकल कैंसर बताया जा रहा है। इसी बीच पूनम पांडे आखिरी इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई बड़ी खबर सबको मिलने वाली है।
इंस्टैंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें पूनम पांडे कह रही हैं,”आप सबके सामने एक इतना बड़ा न्यूज आने वाला है। मुझे बहुत अच्छा लगता है लोगों को सरप्राइज करना,जब वो सोचते हैं समझते हैं कि ये सुधर रही है तब मुझे सरप्राइज करना और भी अच्छा लगता है। एक बहुत ही बड़ा न्यूज आपके सामने बहुत जल्दी आने वाला है। आप भी इसका हिस्सा होंगे और मैं आपका रिएक्शन देखना चाहती हूं।”
इंस्टैंट बॉलीवुड ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,”हम हैरान हैं कि ये किस बड़े सरप्राइज के बारे में बात कर रही थीं? वो बहुत एक्साइटेड लग रही थीं।” इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं और किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि पूनम पांडे की मौत हो चुकी है।
श्वेता वर्मा नाम की यूजर ने लिखा,”मुझे लगता है ये अफवाह है।” निकी नाम की यूजर ने लिखा,”इसे सुनकर लग रहा है कि खबर में कुछ गड़बड़ है। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा है, क्योंकि कैंसर पीड़ित जब इतने बीमार हो तो वो ऐसे नहीं दिखते।” यूजर्स इस खबर पर यकीन करने की बजाय इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
पूनम पांडे को शादी में मिला दर्द, सालभर में ले लिया था तलाक
हालांकि एक्ट्रेस की मैनेजर ने उनकी मौत की पुष्टि की है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा,”उनकी मौत उनके उत्तर प्रदेश में अपने घर में हुई है।”
