Poonam Pandey Death News Hindi: एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे के निधन की खबर सामने आ रही है। पूनम के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी मौत की जानकारी दी गई है। उसमें बताया गया कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर के कारण हुई है। पूनम की उम्र 32 साल थी और वह किसी न किसी खबर को लेकर सुर्खियों में रहती थीं। उनकी मौत की खबर पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने ‘लॉकअप’ को-कंटेंस्टेंट मुनव्वर फारूकी की Bigg Boss 17 की जीत पर बधाई दी थी। इससे पहले वह एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के साथ भी नजर आई थीं। पूनम पांडे को इतनी गंभीर बीमारी थी, इस बात को जानकर हर कोई हैरान है। सोशल मीडिया पर लोग उनकी मौत पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बाथरूम वीडियो, वर्ल्डकप विवाद: जानें पूनम पांडे कैसे बनीं कॉन्ट्रोवर्सी स्टार
पूनम पांडे की मैनेजर निकिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा,”उनकी मौत उनके उत्तर प्रदेश में अपने घर में हुई है।
अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गईं 32 साल की पूनम पांडे
मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे के निधन की खबर से बेहद दुखी हैं। उन्होंने हाल ही में मीडिया से इस बारे में बात की है और बताया कि वह सुबह से इस खबर के बाद से कुछ समझ नहीं पा रहे हैं। वह आज अपने फैंस के साथ लाइव सेशन करने वाले थे लेकिन अब वह नहीं करेंगे।
शार्दुल पंडित जो पूनम पांडे के दोस्त थे उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि वो पूनम को लेकर जजमेंट न दें, हो सके तो उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगे।
पूनम पांडे की डेथ की खबर पर हेली शाह ने दुख जताते हुए लड़कियों से सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन लगाने को कहा।
कंगना रनौत ने पूनम पांडे की मौत पर अफसोस जताया है। बता दें कि पूनम पांडे ने आखिरी बार कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो ‘लॉकअप’ में हिस्सा लिया था।
पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें वह मीडिया से बात करते हुए कह रही थीं कि बहुत जल्द एक बड़ी न्यूज आने वाली है।
लॉकअप में पूनम पांडे के साथ रह चुके एक्टर करणवीर बोहरा ने उनकी मौत पर हैरानी व्यक्त की है। ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि वह इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि पूनम पांडे अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
I’m still in disbelief #PoonamPandey
— Karanvir (@KVBohra) February 2, 2024
I pray this news is not true ??
सोशल मीडिया पर यूजर्स पूनम पांडे के वीडियो शेयर कर लिख रहे हैं कि कैंसर से जूझने के बावजूद कभी उनके चेहरे पर तकलीफ नहीं दिखी।
#PoonamPandey. Girl you were too strong, in Cancer condition you still came out for your friends. Its a Sad and shocking News for #MKJW
— sh@ni (@shani133333) February 2, 2024
RIP POONAM PANDEY#MunawarFaruqui ★ #BB17 ★
#BiggBoss17 ★ #MunawarFaruqui? ★ pic.twitter.com/7lwQOkvkrG
बिग बॉस के फैन पेज पर भी पूनम पांडे को श्रद्धांजलि दी जा रही है।
एक्ट्रेस पूनम पांडे सोमवार को एक पब्लिक इवेंट में नजर आई थीं। वो एक दम परफेक्ट दिख रही थीं। कोई भी ये मानने को तैयार नहीं है कि पूनम अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
हाल ही में पूनम पांडे, दिव्या अग्रवाल के साथ इवेंट में नजर आई थीं। इस दौरान फैंस को दोनों की दोस्ती साफ देखने को मिली थी।
#PoonamPandey Smiling While Posing Infront Of Media With #DivyaAgarwal At Her Very Last Media Event pic.twitter.com/KXPoir7BQZ
— SuryakantSingh (@suryakant88) February 2, 2024
सोशल मीडिया पर पूनम पांडे के निधन की खबर के कारण शोक की लहर दौड़ गई है। कोई भी इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहा है।
इंडस्ट्री ट्रैकर रमेश बाला ने पूनम पांडे के निधन की खबर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
SHOCKING! Actress/Model #PoonamPandey (32) passed away due to cervical cancer..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) February 2, 2024
RIP! pic.twitter.com/dfvR6VTpHA
सोशल मीडिया पर कोई पूनम पांडे की मौत की खबर जानकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है।
Is this Real ?
— shakshi patel (@shakshi9595) February 2, 2024
Poonam Pandey dead?
if it is real then really it is shocking #PoonamPandey pic.twitter.com/qUYD6RtGdj
पूनम पांडे के निधन की खबर से हर कोई हैरान हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
