बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे (Poonam Pandey) को लेकर बीते दिन खबर सामने आई कि उनका सर्वाइकल कैंसर की वजह से निधन हो गया है। 32 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन की खबर ने सभी को शॉक्ड कर दिया। ना केवल उनके फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स तक स्तब्ध गए थे। लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे। इसी बीच अब एक्ट्रेस का खुद रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने वीडियो शेयर करके जानकारी दी है कि वो जिंदा हैं।

पूनम पांडे की मौत की खबर के बाद इस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए। कइयों ने कयास लगाए कि ये खबर झूठी है। साथ ही कइयों ने कहा कि ये पक्का पब्लिसिटी स्टंट है। क्योंकि इससे पहले एक्ट्रेस ने कभी भी अपनी कैंसर की खबर शेयर नहीं की थी। इसी बीच पूनम ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर कर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने बैक टू बैक दो वीडियो शेयर किए हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में पूनम कहती हैं, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। सर्वाइकल कैंसर की वजह से हजारों महिलाओं का निधन हुआ है। ऐसा इसलिए नहीं हुआ कि वो कुछ नहीं कर पाईं बल्कि ऐसा इसलिए हुआ कि उनको आइडिया ही नहीं था कि क्या करना है। मैं आप सभी को बताना चाहती हूं कि सर्वाइकल कैंसर को रोका जा सकता है। आपको अपने टेस्ट करवाने होंगे। इससे बचने के लिए आपको HPV वैक्सीन लेनी होगी। हम सभी ये सब कर सकते हैं। मैं नहीं चाहती कि अब इस कैंसर की वजह और भी जिंदगियां खत्म हों।

इसके साथ ही दूसरे वीडियो में पूनम बताती हैं, ‘मेरा ऐसा करने का उद्देश्य था कि मैं लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूक कर सकूं। इस कैंसर को लेकर लोग बात तक नहीं करते हैं। हां मुझे लेकर सामने आई खबर फेक थी।’ एक्ट्रेस ने अपने वीडियो में लोगों को सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया कि कैसे साइलेंटली ये जिंदगियों को खत्म कर रहा है।

ट्रोल्स के निशाने पर आईं पूनम पांडे

पूनम पांडे का वीडियो सामने आने के बाद लोग इस पर खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं। यूजर्स मौत की फेक न्यूज को लेकर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक ने लिखा, ‘चीप पब्लिसिटी स्टंट।’ दूसरे ने लिखा, ‘कुछ बोलूंगा तो ज्यादा विवाद हो जाएगा।’ तीसरे ने लिखा, ‘मरने के बाद लोगों को ज्यादा प्यार मिलता है। एक्ट्रेस ने जीते जी इसे एक्सपीरियंस कर लिया है।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।