CineGram: फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी के साथ ‘न कजरे की धार’ गाने में नजर आ चुकी पूनम झावर ने कई फिल्में की हैं। वो मेन रोल में नहीं नजर आईं लेकिन अपने काम से उन्होंने अपनी पहचान जरूर बना ली है। पूनम का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वो आर राजकुमार की अपनी को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर कई बातें कहती नजर आ रही हैं।
पूनम झावर ने जाहिर किया गुस्सा
आर राजकुमार राव फिल्म में नजर आ चुकी पूनम झावर ने कहा कि वो इस फिल्म को अपने काम की लिस्ट में गिनती ही नहीं हैं, क्योंकि उनके साथ इस फिल्म में जो हुआ वो बहुत गलत था। पूनम ने कहा, ‘इस फिल्म में उन्हें जो रोल दिया गया था वो पूरा रोल काट दिया गया था। जितने भी लोग थे सेट पर उन्हें बड़ा दुख था कि मेरे साथ गलत हुआ। मैं कभी डरी नहीं हूं बोलने से कि आपने मेरे साथ गलत काम किया। स्क्रिप्ट में जो रोल था वो ना दिखाकर मुझे सोनाक्षी के सामने बाई बना दिया। मैंने ये सेट पर भी कहा और बाकी लोगों ने भी मुझसे कहा कि सही नहीं हो रहा मैडम आपके साथ। मैं साड़ी पहनकर आ रही तो साड़ी चेंज करा दे रहें। नहीं नहीं इन्हें कॉटन वाली साड़ी दो। जिसकी पर्सनैलिटी अच्छी है उसे आप कॉटन पहना रहे हैं।”
पूनम झावर ने आगे कहा, ”आपको लेना नहीं चाहिए था फिर मुझे। मैंने ये डिसाइड कर लिया है, मुझे आगे की जिंदगी में भी देखनी है, मैं कुत्ता बनकर किसी फिल्म में रोल नहीं कर सकती हूं। मुझे पॉलिटिक्स में जाना है, बिजनेसवूमन बनना है। मैंने अब ये डिसाइड किया है कि अब लिखवाकर लूंगी रोल। मैं लाइट में होती थी तो अंधेरे में कर दिया जाता था। नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म होता है।
आप बद्दुआ क्यों लेते हो? सोनाक्षी के लिए पूनम झावर ने कही ये बात
सोनाक्षी सिन्हा को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”सोनाक्षी जी के लिए मैं क्या बोलूं वो अच्छी एक्ट्रेस हैं, अच्छी दिखती हैं वो लेकिन दूसरा भी अगर फिल्म में अच्छा दिखे तो उसे लगने दिया जाना चाहिए। या तो आप कह दो मेरे अलावा कोई फिल्म में अच्छा होगा ही नहीं। वो अलग बात है, लेकिन कोई आता है तो वो भी बेचारा उम्मीद करता है कि उसका भी काम अच्छा होगा। आप उसकी बद्दुआ क्यों लेते हो? वो दूसरी एक्ट्रेस को सेट के ऊपर देखना ही नहीं चाहतीं।”
ऐसे मिली थी फिल्म मोहरा
आपको बता दें फिल्मों में आने से पहले पूनम झावर मॉडलिंग कर चुकी हैं। गुलशन राय ने उन्हें मॉडलिंग करते देखा और मोहरा फिल्म में प्रिया अग्निहोत्री के रोल के लिए ले लिया। ये रोल छोटा था, उनके किरदार की शुरुआत में ही मौत हो जाती है। मगर फिल्म में उनपर फिल्माया गाना ‘ना कजरे की धार’ हिट हो गया और उनका करियर चल पड़ा। उन्हें इसके बाद कई फिल्में मिलीं मगर वो फिल्में फ्लॉप हो गईं। इसके बाद पूनम ने प्रोडक्शन में हाथ आजमाया और आंच फिल्म बनाई। फिल्म को क्रिटिक्स से तारीफ मिली और फिल्म का बिजनेस भी ठीक ठाक रहा। पूनम झावर ने सिंगिंग में भी हाथ आजमाया। 3 एल्बम भी निकाले। 9 म्यूजिक वीडियो में काम किया।
पूनम को दोबारा जिस फिल्म ने लाइमलाइट में लाया वो थी साल 2012 में आई फिल्म ओह माय गॉड। अक्षय कुमार और परेश रावल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में पूनम ने गोपी मैया का रोल किया था जो एक साध्वी का रोल था। ये रोल साफ साफ राधे मां से प्रेरित था।
इसके बाद पूनम ने आर राजकुमार की। उनके हॉट फोटोशूट ने भी खूब चर्चा बटोरी थी। पूनम इन दिनों कई एनजीओ में काम कर रही हैं। पूनम ने अपने पहले को-एक्टर सुनील शेट्टी को लेकर भी कमेंट किया और कहा कि पता नहीं उन्हें मुझसे क्या प्रॉब्लम है, हम आजतक एक दूसरे को क्रॉस नहीं करते हैं।