बॉलीवुड की बेमिसाल अभिनेत्री पूनम ढिल्लो अपने समय की सबसे मशहूर एक्ट्रेस रहीं हैं। पूनम ढिल्लों को अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत 1978 में आई फिल्म त्रिशूल से की थी। पूमन इस फिल्म से रातों रात फेमस हो गईं थीं। देखते ही देखते उनके घर के बाहर फ़िल्म प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की लाइन लगने लगी।अभिनेत्री ने ‘काला पत्थर’ और ‘नूरी’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। पूमन ने अपने फिल्मी करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अभिनेत्री जितनी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रही उससे कही ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं हैं।

यश चोपड़ा और राज सिप्पी से जुड़ा नाम: एक्ट्रेस अपने करियर की शुरूआत में यश चोपड़ा के घर में रहा करती थीं। मीडिया में उस वक्त की सबसे ज्यादा गरमा-गरम खबर यही होती थी कि, पूनम और डायरेक्टर यश चोपड़ा के बीच क्या ‘पक’ रहा है। हालांकि, पूनम ने समय-समय पर इन खबरों को सिरे से खारिज भी किया था, साथ ही पूमन ने इन अफवाहों को दुखद और आपत्तिजन बताया था।

1980 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान पूमन की मुलाकात फ़िल्म प्रोड्यूसर राज सिप्पी हुई। काम करते करते दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। पूनम राज से शादी करना चाहती थीं, लेकिन राज सिप्पी पहले से शादीशुदा थे। डायरेक्टर अपने परिवार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे, और बाद में पूनम ने राज से दूर हो गईं। उन्होंने राज से रिश्ता तोड़ लिया। हालांकि, राज सिप्पी से अलग होने के बाद खुद को उबार पाना पूनम के लिए आसान नहीं था।
अशोक ठाकरिया से की शादी: साल 1988 में होली पार्टी के दौरान पूनम की मुलाकात फिल्म प्रोड्यूसर अशोक ठाकेरिया से हुई। पूमन और अशोक के बीच बातचीत शुरू हुई और दोनों अच्छे दोस्त बन गए और अभिनेत्री ने प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया से शादी की।

पति को ऐसे सिखाया था सबक: प्रोड्यूसर से शादी के कुछ समय बाद ही उनके पति का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है। पूनम ने अपने पति को सबक सिखाने के लिए खुद ऐक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर किया, जिससे उनके पति को अपनी गलती का एहसास हो सके। खबरों की माने तो हांगकांग के बिजनेसमैन किकू से पूनम का अफेयर हो गया। लेकिन जब इसका भी फायदा उन्हें नजर नहीं आया, तो उन्होंने 1997 में अशोक से अलग होने का फैसला ले लिया।

पूनम ने अकेले की बच्चों की परवरिश: अशोक ठकेरिया से अगल होने के बाद पूमन ने बच्चों की अकेले परवरिश की। पूनम एक बेटा और एक बेटी की मां हैं। पूनम टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आईं थीं। इसके बाद साल 2020 में उनकी फ़िल्म ‘जय मम्मी दी’ रिलीज हुई, जिसमें फैंस ने उनके काम की काफी तारीफ की थी। साथ ही आपको बता दें पूमन एक सफल बिजनेस वुमन भी हैं। वे ‘वैनिटी’ नाम की सफल मेकअप कंपनी चला रही हैं।