बॉलीवुड फिल्मों के लीक होने से इंडस्ट्री हो बहुत नुकसान होता है। फिल्म रिलीज होने के एक दिन बाद ही, मोहनजो दारो में पूजा हेगड़े और ऋतिक रोशन के बीच का पूरा किस सीन इंटरनेट पर लीक हो गया है। यूट्यूब पर की गई एक सर्च दिखाती है कि कम से कम 10 चैनल्स पर ऋतिक और पूजा के बीच का किस सीन मौजूद है। कुछ वीडियोज में ऑडियो नहीं है, मगर बाकियों ने पूरा का पूरा सीन अपलोड कर दिया है। फिल्म के लिए महत्वपूर्ण यह सीन, जहां ऋतिक, पूजा के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं, करीब एक मिनट का है। ध्यान से देखते पर पता चलता है कि इस सीन को पायरेटेड डीवीडी वर्जन से काटे गए हैं। यूट्यूब पर Hrithik Pooja Kiss Mohenjo Daro सर्च करने पर कम से कम छह वीडियोज ऐसे आते हैं, जिनमें यह किस सीन मौजूद है। ये चैनल्स हैं- Telugu Buddy, BoMo, Pk, Filmy cow, Spark Music Zone and Insomniac YouTuber। ज्यादातर चैनल्स ने शुक्रवार को फिल्म रिलीज होने के बाद यह सीन अपलोड किए हैं।
चैनल filmy cow ने तो फिल्म के कई महत्वपूर्ण सीन अपलोड कर दिए हैं, इनमें ऋतिक के मगरमच्छ से लड़ने वाला सीन भी शामिल है। चैनल पर ध्यान देने से पता चलता है कि यूजर ने अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम के भी कई सीन अपलोड किए हैं। रुस्तम भी मोहनजो दारो के साथ इसी शुक्रवार रिलीज हुई थी। रुस्तम के लीक्ड सीन्स में शतंरज वाला सीन, कोर्टरूम सीन और अर्जन बाजवा और इलियाना डिक्रूज के बीच रोमांटिक सीन शामिल हैं।
READ ALSO: VIDEO: बादशाह के गानों पर अमेरिका में मस्ती कर रहे हैं कैटरीना, आलिया, परिणीति और वरुण धवन
पायरेसी से जूझ रहे बॉलीवुड को अभी भी इससे निपटने का कोई रास्ता नहीं मिल सका है।
