शेफाली जरीवाला के निधन ने हर किसी को हिला कर रख दिया है। सिर्फ 42 साल की उम्र में उनका यूं दुनिया छोड़ जाना फैंस और उनके चाहने वालों के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। हालांकि, अब हर कोई यह जानना चाहता है कि एक्ट्रेस की डेथ किस वजह से हुई, क्या उन्हें सच में हार्ट अटैक आया या इसके पीछे कोई साजिश थी, क्योंकि सभी का मानना था कि एक्ट्रेस काफी फिट थीं।

हालांकि, शेफाली की डेथ के बाद से ही अंबोली पुलिस की टीमें इस केस की जांच कर रही हैं। उनके घर पर फॉरेंसिक टीम पहुंचीं थी। पुलिस ने भी लगभग दोस्त, नौकर और पराग को मिलाकर 14 लोगों के बयान दर्ज किए। अब उनकी प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है, जिसका खुलासा उनकी खास दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई ने किया है। उन्होंने इससे जुड़ी कई चीजें शेयर की।

‘आंखें नहीं खुल रही थीं’, शेफाली जरीवाला की दोस्त पूजा घई ने बताई एक्ट्रेस के निधन वाले दिन की एक-एक बात, बोलीं- पराग नीचे…

सामने आई शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट

शेफाली जरीवाला की खास दोस्त पूजा घई ने विक्की लालवानी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से जुड़ी कई अहम जानकारियां शेयर की। इस दौरान जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि ‘बिग बॉस 13’ फेम की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया है, तो पूजा ने कहा, “अच्छी बात ये है कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। मेरी सबसे बड़ी चिंता थी कि पराग को पुलिस की पूछताछ से गुजरना पड़ेगा, जो उसके लिए बहुत मुश्किल होगा, क्योंकि वह पहले से ही दुखी है और अकेला रहना चाहता है, लेकिन उसे पुलिस की पूछताछ से गुजरना पड़ रहा है।

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “पुलिस अपना काम कर रही थी, लेकिन मैंने पिछले कई मामलों में देखा है, मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन कुछ सेलिब्रिटीज जो इन सबसे गुजरे हैं। देखा है कि उन्हें कई महीनों तक पूछताछ और मीडिया की नजरों में रहना पड़ता है, जिससे उनकी लाइफ इफेक्ट होती है और उन्हें अपने दुख को महसूस करने का समय नहीं मिलता, क्योंकि वे लगातार पुलिस और मीडिया की नजर में रहते हैं और उनके कुछ महीने ऐसे ही निकल जाते हैं। ऐसे में उस समय पर मेरी यही दुआ थी कि पराग जल्द से जल्द इस स्थिति से बाहर निकल जाए। ताकि वह खुद के लिए कुछ समय निकाल सके।”

पूजा ने आगे कहा, “शुक्र है शुरुआती रिपोर्ट में ही साफ हो गया कि इसमें कोई गड़बड़ी नहीं है। नौकर और पारग दोनों को छोड़ दिया गया। जब मैंने पहली बार नौकर को देखा, तो मुझे लगा कि बेचारा शायद कुछ नहीं जानता होगा, लेकिन पुलिस को अपना काम तो करना ही था, लेकिन वे दूसरे की भावनाओं को नहीं समझ पाते। भगवान की कृपा से सब ठीक हुआ और नौकर-पारग को छोड़ दिया गया। अब दो हफ्ते में हमें पता चलेगा कि शेफाली के साथ वास्तव में क्या हुआ था।”