टीवी के कंट्रेवर्शियर शो बिग बॉस 17 इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ हैं। शो का ग्रैंड फिनाले नजदीक है। 28 जनवरी को बिग बॉस के 17वें सीजन के विनर की घोषणा हो जाएगी। साढ़े तीन महीने से कंटेस्टेंट अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं।

शो में टॉप 5 में पहुंचे कंटेस्टेंट्स मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बाते हुई हैं। शो में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान ने कॉमेडियन को कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने मुनव्वर फारुकी पर चीटिंग से लेकर डबल डेटिंग तक और शादी के लिए उनके साथ-साथ किसी और को प्रपोज करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद हर एपिसोड में स्टैंड अप कॉमेडियन की लव लाइफ पर चर्चा हुई।

आयशा के आने के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया और उनको लेकर काफी बातें भी हुईं। वहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया है। वहीं अब एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने मुनव्वर की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने वालों को लताड़ लगाई है।

पूजा भट्ट ने क्या कहा

पूजा भट्ट ने हाल ही में ग्लैम टॉक से बातचीत करते हुए मुनव्वर फारुकी का सपोर्ट किया और कहा कि, “उसकी निजी जिंदगी को तुमने सबके सामने तमाशा बनाकर रख दिया है, उसे उसकी जिंदगी जीने दो। हां मैं इससे सहमत हूं कि मुनव्वर की इमेज बनाई गई है। देखो दुनिया का काम है बात करना और हमारा काम है उसे भूलना। इस प्लेटफॉर्म ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं इस घर में करीब 8 हफ्ते रही हूं। मैं एक चीज तो अच्छे से जानती हूं कि ये प्लेटफॉर्म हमें छोटा नहीं बनाता बल्कि हम अपनी हरकतों से छोटे या बड़े होते हैं। मुझे लगता है कि मुनव्वर को भी लाइसेंस मिलना चाहिए। उनकी पर्सनल लाइफ पहले से ही मजाक बन चुकी है। उसे अब राहत दे दो।”

यह पांच कंटेस्टेंट हैं शो में मौजूद

अब तक के टॉप 5 फाइनलिस्ट में अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार और अरुण माशेट्टी नजर आ रहे हैं। बिग बॉस 17 वोटिंग लिस्ट की बात करें तो फिलहाल मुनव्वर फारुकी एक बड़े मार्जिन से सबसे आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 4 लाख से ज्यादा वोट्स मिल चुके हैं। इस सीजन की कौन ट्रॉफी जीतेगा ये जानने के लिए बिग बॉस के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।