2000 के दशक के दरमियान, एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने ‘पाप’, ‘धोखा’ और ‘जिस्म 2’ जैसी फिल्मों के साथ खुद को निर्देशक के रूप में स्थापित करने की कोशिश की थी। ये सभी फिल्में उनके पिता महेश भट्ट ने प्रोड्यूस की थी, लेकिन उनमें से कोई भी बहुत बड़ी हिट साबित नहीं हो पाई। एक्टर मुज़म्मिल इब्राहिम ने पूजा भट्ट के साथ उनकी फिल्म ‘धोखा’ में काम किया था, लेकिन उनका अनुभव अच्छा नहीं रहा। हाल ही में मुज़म्मिल ने बताया कि पूजा सेट पर गाली गलौज करती थीं। इतना ही नहीं मुज़म्मिल ने ये भी कहा कि एक बार पूजा ने जॉन अब्राहम और डिनो मोरिया की तुलना डॉग से की थी।
मुज़म्मिल ने बताया कि पूजा का बर्ताव उनके प्रति अच्छा नहीं था। वो कई बार उनके साथ बुरी तरह पेश आती थीं, जिसके कारण वो इतने परेशान हो गए कि उन्हें बुरे सपने भी आने लगे। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में मुज़म्मिल ने बताया कि उन्हें अनप्रोफेशनल बताया जाता था। उन्होंने कहा, “मुझे पूजा भट्ट अनप्रोफेशनल बताती थीं, वो गुस्सैल थीं, उनका एक एटीट्यूड था जो काफी अपमानजनक था।” हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि महेश भट्ट ने उनका बहुत साथ दिया था।
मुजम्मिल ने कहा कि उस समय उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी और 35 साल पूजा ने जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया, वो बहुत खराब था। जब उनसे पूछा गया कि क्या कभी पूजा के साथ उनका तालमेल ठीक रहा, तो मुजम्मिल ने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि उन्हें प्रोडक्शन से बहुत उम्मीदें थीं क्योंकि ये उनकी पहली फिल्म थी और इससे पहले वे सुपरमॉडल रह चुके थे। उन्होंने कहा, “जब आप किसी बच्चे के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार करते हैं… तो आप सारी उम्मीदें खो देते हैं।”
सेट पर गालियां देती थीं पूजा भट्ट
मुजम्मिल से जब उनके साथ दुर्व्यवहार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पूजा पर सेट पर बहुत गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “वो बहुत गाली-गलौज करती थी।” अभिनेता ने दावा किया कि इन सबके बावजूद, महेश भट्ट ने उन्हें ‘राज 2’ ऑफर की और यहां तक कि उनकी पत्नी सोनी राजदान भी उनके साथ एक फिल्म बनाना चाहती थीं, लेकिन “मैंने इन दोनों फिल्मों को करने से इनकार कर दिया क्योंकि मैं बहुत डरा हुआ था। मुझे बुरे सपने आते थे।” उन्होंने बताया कि जब महेश सेट पर नहीं होते थे तो पूजा का व्यवहार और भी खराब हो जाता था और उन्होंने ये भी कहा कि ये पूजा नहीं बल्कि महेश थे, जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया था। उन्होंने कहा, “भट्ट साहब ने देखा कि क्या हो रहा था और उन्होंने पूजा को इस तरह से व्यवहार न करने के लिए कहा। पूजा निर्देशन भी नहीं कर रही थीं, भट्ट साहब निर्देशन करते थे। वो गाने गाती थीं और भट्ट साहब गानों के दौरान सेट पर नहीं होते थे। जब भट्ट साहब सेट पर मौजूद नहीं होते थे तो चीजें और भी खराब हो जाती थीं।”
जॉन अब्राहम की कुत्ते से तुलना
उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा ने पहले जॉन अब्राहम और डिनो मोरिया की तुलना कुत्तों से की थी और कहा, “पूजा ने पहले भी एक्टर्स से कहा है कि वे कुत्तों की तरह हैं, जब मैं उन्हें बैठने के लिए कहूं, तो उन्हें बैठना चाहिए, अगर मैं उन्हें खड़े होने के लिए कहती हूं तो उन्हें खड़े रहना चाहिए। वो जॉन और डिनो के बारे में ऐसा कहती थीं। जो कोई अपने एक्टर्स के बारे में इस तरह का रवैया रखता है, कल्पना कीजिए कि वो किस तरह का इंसान होगा।”
बता दें कि मुज़म्मिल ने दीपिका पादुकोण को लेकर भी खुलासा किया है। उनका कहना है कि वो और दीपिका करियर की शुरुआत में एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। दोनों दो साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…