एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर उन लोगों को जवाब दिया, जिन्होंने एसएस राजामौली की आरआरआर पर सवाल उठाया था, क्योंकि ‘नाटू नाटू’ ने 80 वें गोल्डन ग्लोब्स में सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल गीत का खिताब अपने नाम किया। पूजा फिल्म लेखक अनिरुद्ध गुहा के ट्वीट पर मजाक उड़ाने वालों पर गुस्सा जाहिर किया है।
गुहा ने ट्वीट में लिखा है: “हर कोई कह रहा, “लेकिन नाटू नाटू इतना साधारण है”, “आरआरआर इतनी औसत है”, ewww दैट एक्सेंट हेहेहे” क्या दुख पाल रहे हो बचपन से किसी की खुशी देखी नहीं जाती?
उनके ट्वीट का जवाब देते हुए पूजा ने लिखा, ”इंसान की फितरत है के वो अपना दुख झेल लेता है पर दूसरों का सुख बर्दाश्त नहीं कर सकता।”
जब एमएम कीरावनी ने मंगलवार को गोल्डन ग्लोब्स में ट्रॉफी उठाई, तो पूजा ने उन्हें बधाई दी थी और लिखा था कि उन्होंने ज़ख्म (1998), जिस्म (2003), रोग (2005) और धोखा (2007) जैसे प्रोडक्शन वेंचर्स में उनके साथ काम किया था। अतीत में एक साथ काम करने के अलावा, पूजा के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म की जीत का जश्न मनाने के और भी कारण हैं, क्योंकि उनकी बहन आलिया भट्ट ने फिल्म RRR में राम चरण के किरदार की मंगेतर सीता की भूमिका निभाई थी।
आरआरआर में जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, श्रिया सरन, समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी और ओलिविया मॉरिस भी हैं।

— Aniruddha Guha (@AniGuha)