बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट् बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में नजर आ चुकी हैं। इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में पूजा भट्ट को काफी पसंद किया गया। शो से बाहर आने के बाद पूजा भट्ट लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं।
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने पिता हमेश भट्ट संग लिपलॉक कॉन्ट्रोवर्सी पर भी चुप्पी तोड़ी है।
पूजा भट्ट ने पिता संग लिपलॉक कॉन्ट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी
पूजा भट्ट को 1990 में वायरल हुई एक तस्वीर को लेकर खूब ट्रोल किया गया था। ये फोटो एक मैगजीन के कवर पर छपी थी, जिसमें पूजा भट्ट अपने पिता महेश भट्ट को लिपलॉक करती नजर आई थीं। इस फोटो पर बहुत कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। अब हाल ही में एक इटंरव्यू के दौरान पूजा भट्ट से सवाल किया गया कि “क्या उन्हें वो फोटोशूट करवाने और अपने पिता को किस करने का अफसोस होता है। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, मैं इसे सिंपल तरीके से देखती हूं, और मुझे लगता है कई बार दुर्भाग्यवश हो जाता है। एक रुके हुए पल में मोमेंट कैसे भी दिखाया और समझा जा सकता है। किसी भी चीज के दो पहलू होते हैं, अच्छा और बुरा।”
शाहरुख खान का जिक्र कर कही यह बात
पूजा भट्ट ने आगे कहा कि “शाहरुख खान ने एक बार मुझसे कहा था कि जब आपकी बेटियां होंगी। खासकर जब वे छोटी होती हैं, तो वे अक्सर कहती हैं कि मॉम एंड डैड मुझे किस करिये’ और चीजें बस इसी तरह से रहती हैं। पूजा ने आगे कहा कि अब इस उम्र में भी, मैं अपने पिता के लिए अभी भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं और पूरी लाइफ उनके लिए यही रहूंगी। मेरे पापा भी वहीं इंसान रहेंगे जो वह हमेशा से थे।”
पूजा ने कहा कि “ये बस एक मासूम सा पल था जो कैमरे में कैद कर लिया गया। उनके जो मतलब निकाले गए जिसे पढ़ना है पढे और जिसे देखना है देखे। एक पिता और बेटी के रिश्ते को दूसरा एंगल देना ठीक नहीं होता है। मैं इसे डिफेंड करने नहीं बैठूंगी। जो लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिये से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यूज की। बहुत कमाल का जोक है।”
