बिग बॉस ओटीटी 2 ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और शो के कंटेस्टेंट्स को नई चुनौतियों का सामना कर पड़ रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए, जिन्हें जाते समय किसी एक घरवाले को स्टार देकर जाना था। जिन दो कंटेस्टेंट्स को सबसे ज्यादा स्टार मिले वह टिकट टू फिनाले की दावेदारी का हिस्सा बने। वो थे अभिषेक मल्हान और पूजा भट्ट। इन दोनों को बीच एक मुकाबला हुआ, जिसमें अभिषेक जीत हासिल कर टिकट टू फिनाले जीत गए। इसके साथ ही वह इस सीजन के आखिरी कैप्टन भी बन गए हैं। लेकिन पूजा भट्ट इससे टूट गईं और उनकी आंखों में पहली बार आंसू देखे गए। उन्होंने अभिषेक के गेम प्लान पर सवाल खड़े किए।

पूजा ने अभिषेक से इस बारे में बात भी की और आज के युवा को लेकर एक स्टेटमेंट दिया। उन्होंने कहा कि क्या क्या अभिषेक आज के युवाओं के एंबेसडर हैं। वह अविनाश की उम्र को लेकर भी कई बार बोल चुके हैं। इस बात को लेकर भी पूजा ने अभिषेक को खरी खोटी सुनाई। इसके बाद पूजा को अविनाश, बेबिका धुर्वे और जद हदीद के साथ बैठकर इमोशन होते देखा। पूजा इस बात पर दुखी थीं कि उन्होंने इससे पहले इस तरह नहीं खेला। उन्होंने अभिषेक से जो भी कहा शायद वह उसे लेकर दुखी थीं। उन्होंने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 34 साल तक रहने के बाद भी उन्होंने कभी किसी से बुरी तरह बर्ताव नहीं किया।

पूजा ने कहा, “जीत क्या है और इसे कौन तय करता है। हां, एक इंसान ट्रोफी का हकदार हो सकता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं बाकी के पांच लोग खेल हार गए। ये एक टास्क था जो हमें दिया गया था, लेकिन बिग बॉस ने मुझे एक विकल्प दिया था कि मैं इसे कैसे लेती हूं। मेरा कहना यह है कि मैं शालीनता से हार सकती हूं, लेकिन जहां तक ​​अभिषेक का सवाल है, इतना सब कुछ होने के बावजूद, मैंने हमेशा उसमे जीतने का उत्साह देखा है।”

पिछले हफ्ते ही पूजा भट्ट ने अभिषेक को नॉमिनेशन टास्क में बचाया था। उस बात का जिक्र करते हुए पूजा ने कहा,”मैं दुखी नहीं हूं, मुझे बस समझ नहीं आ रहा है। ये दुनिया नहीं है, और भी दुनिया है। मुझे इस तरह की दुनिया का हिस्सा नहीं बनना, मैं एक हारे हुए इंसान का साथ दूंगी लेकिन एक विजेता को आंख बंद करके फॉलो नहीं करूंगी और न उनका साथ दूंगी। मैं अपनी लाइफ बदलने वाली नहीं हूं, लोग जो हैं मैं वैसे ही उनके साथ खड़ी रहूंगी।”

इसके अलावा पूजा ने अविनाश और बेबिका से कहा कि अब वह केवल अपनी ड्यूटी पर फोकस करेंगी और इसके अलावा कुछ नहीं करेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि वो ये इसलिए नहीं कह रहीं क्योंकि अभिषेक कैप्टन हैं, लेकिन बाकी लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए।