Corona Virus: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी लॉकडाउन में गोवा मूव करने को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। पूजा अपने मंगेतर मानेक के साथ गोवा में हैं। वहीं सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद से पूजा काफी ट्रोल हुईं कि वह लॉकडाउन के बीच एक जगह से दूसरी जगह कैसे मूव कर सकती हैं। हाल ही में पूजा बेदी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें गवर्नमेंट ने गोवा आने की परमिशन दी है। वहीं इस बीच एक्ट्रेस ने क्वारंटाइन केंद्र की स्वच्छता की पोल खोल डाली। दरअसल, पूजा को मंगेतर मानेक के साथ एक दिन के लिए क्वारंटाइन स्पेस में रखा गया था।

एक्ट्रेस ने इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने क्वारंटाइन प्लेस  में उस कमरे का एक एक कोना दिखाया, जो उन्हें रहने के लिए दिया गया था। वीडियो में पूजा ने गोवा के क्वारंटाइन केंद्र की असलियत बयां करने की कोशिश की। एक्ट्रेस को गोवा के एक अस्पताल में एक दिन के लिए रखा गया जहां उनका COVID-19 टेस्ट भी हुआ।

पूजा ने वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा- ‘मेरे मंगेतर गोवा के रहने वाले ही हैं। हमारे यहां आने के बाद काफी हंगामा मचा। हम लोगों ने मूव करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया था। गोवा गवर्नमेंट और डीसीपी की परमिशन से हम लोग आए। हमें हर चेकपोस्ट पर रोका गया औऱ टेस्ट किया गया। हमने एक दिन गोवा क्वारंटाइन में भी बिताया। मैं यहां की फैसिलिटी से काफी अपसेट हूं..’

वीडियो में पूजा बेदी क्वारंटाइन केंद्र के रूम का दरवाजा खोलती हैं। सबसे पहले वह बेड दिखाती हैं, जिसकी बेडशीट गंदी नजर आती है। बेडशीट के नीचे तकिए को कवर किया दिखता है, चादर हटाने पर पीला और गंदा तकिया नजर आता है। दीवारों में सीलन और जाले दिखते हैं औऱ टीवी पर धूल जमी नजर आती है। पूजा वीडियो में कहती हैं कि ‘बेशक सुख सुविधा न दें पर कम से कम सफाई तो दें।’