बॉलीवुड से लगभग एक दशक तक दूर रहने वाली ‘विरासत’ फिल्म की अभिनेत्री पूजा बत्रा अब पंजाबी फिल्म उद्योग में पदार्पण कर रही है।
लॉस एंजिलिस स्थित 41 वर्षीय अभिनेत्री ‘किलर पंजाबी’ फिल्म में अभिनय करती हुई दिखेंगी। यह एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म है और इसमें वह एक नर्स की भूमिका निभाएगी, जिसका अनजाने में एक पेशेवर हत्यारे के साथ इश्क हो जाता है।

पूजा ने एक बयान में बताया, ‘मेरे लिए ‘किलर पंजाबी’ एक अद्भुत अनुभव रहा है।

यह मेरी पहली पंजाबी फिल्म है और इसके बारे में मैं बहुत उत्साहित हूं।’ ‘किलर पंजाबी’ फिल्म को कनाडा के प्रोडक्शन हाउसेस ‘रैव प्रोडक्शन्स’ द्वारा निर्मित की जा रही है।

इसके अलावा पूजा, वरण धवन-श्रद्धा कपूर अभिनीत आने वाली डांस ड्रामा ‘एबीसीडी 2’ में भी दिखेंगी।