Jayam Ravi Announces Separation: साउथ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जयम रवि ने आज 9 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक ऐसी खबर शेयर की, जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। एक्टर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि वह अपनी पत्नी आरती से अलग हो गए हैं। बता दें कि जयम ने अपना 15 साल का रिश्ता खत्म कर दिया है।

‘पोन्नियिन सेल्वन’ स्टार से जुड़ी यह खबर सुनने के बाद उनके फैंस नाराज हो गए हैं और वह सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। हालांकि, एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा है कि उन्होंने यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया है।

भारी मन से दिया निजी अपडेट

एक्टर ने आरती से साल 2009 में शादी की थी और दोनों के बीच तनाव की खबरें काफी समय से आ रही थीं। ऐसे में अब उन्होंने यह पोस्ट करके तलाक की खबरों को कन्फर्म कर दिया है। जयम ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि लाइफ एक ऐसी जर्नी है, जिसमें कई चैप्टर हैं, जिनमें से हर एक अपने-अपने अवसर और चुनौतियां प्रस्तुत करता है।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि आप में से कई लोगों ने स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर मेरे सफर को बेहद प्यार और समर्थन के साथ देखा है। मैंने हमेशा अपने फैंस और मीडिया के साथ जितना हो सके उतना ट्रांसपेरेंट और ईमानदार रहने का प्रयास किया है। बहुत भारी मन से मैं आप सभी के साथ एक निजी अपडेट शेयर कर रहा हूं।

जल्दबाजी में नहीं लिया फैसला

अपने पोस्ट में जयम ने आगे लिखा कि बहुत सोच-विचार और चर्चा के बाद मैंने आरती के साथ अपनी शादी को खत्म करने का कठिन फैसला लिया है। यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि पर्सनल वजह से लिया गया है, जो मेरा मानना ​​है कि सभी के हित में होगा।

Also Read

प्राइवेसी चाहते हैं साउथ स्टार

जयम रवि ने अपने पोस्ट में लोगों से प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा है कि इस मुश्किल समय में हमारी और हमारे परिवार के सदस्यों की इस प्राइवेसी का सम्मान करें। साथ ही सभी से अपील करता हूं कि इस मामले में कोई भी धारणा, अफवाह या फिर आरोप लगाने से बचें। इस मामले को पर्सनल ही रहने दें।