‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ है फेम वैशाली ठक्कर ने बीते दिन यानी 16 अक्टूबर को अपने इंदौर स्थित घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उनकी आत्महत्या से एंटरटेनमेंट जगत सदमे में है। आपको बता दें कि वैशाली अपने पिता और भाई के साथ इंदौर में रहती थीं। उन्होंने 2015 में शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से एक्टिंग डेब्यू किया था।

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। उनकी आत्महत्या में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है। शुरुआती जांच और सुसाइड स्थल पर मिले नोट से पता चला है कि वैशाली ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के टॉर्चर से परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

वैशाली ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

टीवी एक्ट्रेस के घर से पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा है कि राहुल ने मुझे परेशान कर रखा है। उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया। मुझे राहुल ने इस कदर परेशान किया कि मुझे सुसाइड करना पड़ रहा है। राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए। फिर ये फोटो-वीडियो मेरे मंगेतर अभिनंदन को भेज दिए, जिसके कारण मेरी सगाई टूट गई।

वैशाली ने आगे लिखा है कि मैं दुनिया छोड़कर जा रही हूं। आई लव यू पापा- मम्मी। मुझे माफ करना, मैं अच्छी बेटी नहीं बन सकी। प्लीज राहुल और उसके परिवार को सजा दिलवाना। मुझे राहुल और उसकी पत्नी दिशा ने 2.5 साल तक मेंटली टॉर्चर किया है। जब तक राहुल को सजा नहीं मिलेगी मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। मैं आपको बहुत प्यार करती हूं। आपको मेरी कसम है, हमेशा खुश रहना और मुझे माफ कर देना। मैं छोड़ कर जा रही हूं।

वैशाली की दोस्त ने किया ऐसा दावा

उधर, वैशाली की दोस्त और मॉडल प्रिया सोनी ने भी कई हैरान करने वाले दावे किये हैं। उन्होंने कहा कि वैशाली का केन्या में रहने वाले डॉक्टर अभिनंदन सिंह के साथ रिश्ता पक्का हो गया था। दोनों की सगाई भी हो गई थी। लेकिन, बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया। उसके दिमाग में तभी से आत्महत्या के ख्याल आते थे।

इससे पहले भी वैशाली एक बार सुसाइड की कोशिश कर चुकी थी। यहां तक की वह सही से खाना भी नहीं खाती थी। इन सबकी वजह उसका पड़ोसी राहुल नवलानी था। उन्होंने आगे कहा कि राहुल खुद पहले से शादीशुदा है। इसके बावजूद वह वैशाली पर शादी करने का दवाब बना रहा था। वह लंबे वक्त से वैशाली को टॉर्चर कर रहा था।