प्रधामंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार शाम 5 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। देश में कोविड महामारी का प्रकोप कम हो रहा है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम वैक्सीनेशन, अनलॉक की प्रक्रिया के बीच लोगों से सावधानी बरतने आदि पर बात कर सकते हैं। पीएम के संबोधन की खबर पर कांग्रेस नेता रागिनी नायक ने चुटकी ली है और कहा कि देशवासी सचेत रहें, आज शाम 5 बजे झूठ के ओले गिरेंगे।
रागिनी नायक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘देशवासियों को सूचित किया जाता है- आज शाम 5 बजे ‘झूठ’ के ‘ओले’ गिरेंगे और ‘जुमलों’ की ‘बारिश’ होगी। ऐसे मौसम में सचेत रहें और ‘झांसों’ के ‘बवंडर’ से बचें- जनहित में जारी।’
रागिनी नायक के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। आसमा खातून नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘आज शाम 5 बजे भारत में अटका हुआ भ्रमणजीवी प्रचारमंत्री देशवासियों को जुमला फेंकते नज़र आएंगे, बच कर रहना। एक तो कोरोना के लाशों का बोझ ऊपर से जुमलों का बोझ नहीं सहन कर सकते। मोदी जी थोड़ी तो रहम कीजिए।’
देशवासियों को सूचित किया जाता है –
आज शाम 5 बजे ‘झूठ’ के ‘ओले’ गिरेंगे और ‘जुमलों’ की ‘बारिश’ होगी
ऐसे मौसम में सचेत रहें और ‘झाँसों’ के ‘बवंडर’ से बचें
– जनहित में जारी
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) June 7, 2021
माजिद खान नाम से एक यूजर ने लिखा, ‘जब महामारी नियंत्रण में आन लगी है तो अपनी पीठ ठोकने आ रहे होंगे। जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब तो मुंह छुपाए बैठे थे और क्यों आ रहे हैं? शर्मनाक।’ वहीं जगतगुरु नाम से एक यूजर ने रागिनी नायक को जवाब दिया, ‘मतलब कभी तो पॉजिटिव सोचिए। प्रधानमंत्री संबोधित कर रहे हैं बीजेपी प्रवक्ता नहीं। हर वक्त राजनीतिक शोभा नहीं देती।’
करू सिंह नाम से एक यूजर लिखते हैं, ‘झूठ कितनी सफाई से बोला जाता है आज शाम 5 बजे पता चलेगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव आने वाले हैं।’
जनता की आवाज नाम के एक यूजर ने रागिनी नायक को उन्हीं के अंदाज में ट्वीट कर जवाब देते हुए उन पर निशाना साधा। यूजर ने लिखा, ‘देश वासियों को सूचित किया जाता है कि आज शाम 5 बजे देश को आगे ले जाने की बात होगी। कुछ विघ्नसंतोषी लोगों के अरमान मिट्टी में मिलेंगे। कुछ के माथे पर ओले पड़ेंगे। उनके अधूरे सपनों को ग्रहण लगेगा – जनहित में सूचना जारी।’