यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल यानी भाजपा लगातार यूपी की जनता का दिल जीतने और उन्हें बीते पांच सालों की उपलब्धियों को गिनाने में लगी हुई है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बढ़-चढ़कर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में उनके ट्विटर हैंडल से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की गई, जिसे लेकर वह लोगों के निशाने पर आ गए। पत्रकार के साथ-साथ आम लोगों ने भी पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सीएम योगी की तारीफ करने पर नाराजगी जाहिर की, साथ ही सवाल भी किए।

प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में लिखा गया, “आज पूरे यूपी की जनता कह रही है- यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी। U.P.Y.O.G.I। यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।” उनके इस ट्वीट को लेकर पत्रकार रणविजय सिंह ने तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

रणविजय सिंह ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “ये प्रधानमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है। हो सकता है कि ये ट्वीट आपको अजीब न लगे, लेकिन सोचिए कि कल को इसी हैंडल से लिखा जाए ‘भूपेश के राज में छत्तीसगढ़ खुशहाल। हेमंत से है झारखंड की तरक्की।’ सोचिए क्या ऐसा मुमकिन है?”

रणविजय सिंह के अलावा आम लोगों ने भी इस ट्वीट के लिए प्रधानमंत्री को घेरने का मौका नहीं छोड़ा। संदीप कुमार नाम के यूजर ने लिखा, “अब खुलकर सामने आ गए हैं। अगर चुनाव के लिए प्रधानमंत्री का आधिकारिक ट्विटर हैंडल उपयोग किया जा सकता है तो क्या चुनाव जीतने के लिए चुनाव आयोग का उपयोग नहीं किया जा रहा होगा?”

संदीप सिंह राजदान नाम के यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल करते हुए लिखा, “पीएमओ के ट्विटर हैंडल से इस तरह के ट्वीट की क्या जरूरत है? क्या प्रधानमंत्री किसी एक पार्टी के हैं? संवैधानिक टूल्स का उपयोग चुनाव प्रचार के लिए करना खतरनाक है।” विवेश यादव नाम के यूजर ने लिखा, “मोदी जी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा नजर आते हैं।” जय सिंह नाम के यूजर ने लिखा, “वैसे तो पीएमओ आधिकारिक संस्थान है, पर अब एक राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार करने लगा है।”