मशहूर टीवी शो खिचड़ी फिर से टीवी पर वापसी कर रहा है। जेडी मजीठीया के पॉपुलर टीवी शो 14 अप्रैल से फिर से प्रसारित होगा। गुजराती परिवार पर आधारित इस टीवी सीरियल के कलाकारों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस टीवी सीरियल के फैन हैं। पीएम ने इश सीरियल के कलाकारों और निर्माताओं से मिलकर उन्हें इसके दोबारा प्रसारित होने पर बधाई दी। इस सीरियल के मेकर जेडी मजीठीया ने इस सीरियल की स्टार कास्ट के साथ पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पीएम मोदी ने पूछा, इस बार खिचड़ी कैसी बनी है?’ और उन्होंने टीम को बधाई दी।’
जेडी मजीठीया के इस पॉपुलर टीवी शो खिचड़ी के कई प्रोमो ट्विटर पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं। इन प्रोमो में एक बार फिर खिचड़ी के वही शानदार पुराने फ्लेवर को मसालेदार अंदाज में पेश किया जा रहा है। प्रोमो में पारेख परिवार को नए नए कॉमेडी से भरपूर कारनामे करते हुए देखा जा सकता है। इस सीरियल में जेडी मजीठीया, सुप्रिया पाठक, अनंग देसाई, राजीव मेहता और कई कलाकार एक बार फिर अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
Khichdi (season 2) from April 14, 2018 on Star Plus at 8pm pic.twitter.com/ihADD0A9oU
— JDMajethia (@JDMajethia) March 24, 2018
ऐक्टर-प्रड्यूसर जेडी मजीठीया को यह बात हमेशा से ही पता थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनका कॉमिडी शो खिचड़ी पसंद है। बाद में जब इस शो पर फिल्म बनाई गई तो मजीठिया ने यह फिल्म प्रधानमंत्री को भी दिखाई थी। मजीठिया बताते हैं, ‘उन्हें फिल्म पसंद आई थी और उन्होंने यह भी सजेस्ट किया था कि इसका पार्ट 2 भी बनाया जाए।’ अब इस शो का सीजन 2 आ रहा है तो उन्होंने प्रधानमंत्री तक दोबारा पहुंचने की कोशिश की। मुलाकात के बाद वे काफी एक्साइटेड थे।

