PM Narendra Modi Making Video: विवेक ओबेरॉय की फिल्म PM नरेंद्र मोदी 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में देश के प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म PM Narendra Modi में विवेक का किरदार काफी चैलेंजिंग रहा। फिल्म के मेकर्स इस बाबत कहते हैं कि विवेक इस फिल्म में पीएम का किरदार निभा रहे हैं यह उनके लिए मुश्किल था। लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल था पीएम मोदी का लुक विवेक को देना।
ऐसे में फिल्म में मेकअप आर्टिस्ट्स के लिए ये लुक विवेक के चेहरे पर उभारना सबसे मुश्किल काम रहा। विवेक कहते हैं कि ‘हमें बताया गया था कि यह एक लंबा प्रोसीजर होगा जिसमें 6 घंटे तो लगेंगे ही। मेकअप लगाने में 6 घंटे लगेंगे वहीं इसे लगा कर भी सिर्फ 5 से 6 घंटे तक ही शूट किया जा सकता है। विवेक बताते हैं कि पहली बारी में जब वह पीएम बनकर सामने आए तो वह एक डिजास्टर था। किसी को भी विवेक में पीएम मोदी नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे में काफी मेहनत के बाद भी फल न मिलने पर सभी मायूस हो गए थे।
उसी रात एक मीटिंग बैठाई गई, जिसके बाद फैसला लिया गया कि ये फिल्म ही नहीं बनेगी। क्योंकि पीएम का लुक ही सामने नहीं आ पा रहा है जिससे कि फोटोशूट का काम रुका हुआ था। ऐसे में पैकअप करा दिया गया और फिल्म को बंद करने का फैसला लिया गया। उसी रात मेकअप आर्टिस्ट प्रीति ने मेकर्स को फोन कर कहा कि उन्हें एक लास्ट चांस चाहिए ताकि वह विवेक के पीएम मोदी वाले लुक पर काम कर सकें। ऐसे में उन्हें मौका दिया गया। जैसे तैसे उन्होंने इस चैलेंज को एक्सेप्ट कर सिद्ध कर दिखाया। इसके बाद सबसे पहले फोटोशूट कराया गया। विवेक बताते हैं-‘इसके बाद मेकअप 6 घंटे का फिर 12 घंटे का फिर 24 घंटे का हुआ। तब जाकर फिल्म पूरी हुई।’
