प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया जिसमें उन्होंने यह घोषणा किया कि 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन मुफ्त में दिया जाएगा। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन का काम राज्य सरकारों से वापस ले लिया जाएगा और केंद्र सरकार पूरे देश में वैक्सीनेशन का जिम्मा संभालेगी। केंद्र वैक्सीन देगा जिसे लगाने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की होगी। प्रधानमंत्री की इस महत्वपूर्ण घोषणा पर टीवी डिबेट्स में भी बहस हुई।

आज तक के डिबेट शो ‘दंगल’ पर कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने मुफ्त वैक्सीन की घोषणा को एक जुमला बताया और कहा कि इससे पहले भी नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी घोषणाएं की लेकिन किसी पर भी खरी नहीं उतर पाई है। शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने जब मुफ्त वैक्सीन को लेकर सवाल पूछा तो कांग्रेस प्रवक्ता मुस्कुराने लगीं।

अंजना ओम कश्यप का सवाल था, ‘मुफ्त वैक्सीन की तैयारी हो गई है 21 जून से। ये मुस्कुराहट मोदी जी के काम पर प्रशंसा माने हम?’

 

 

उनकी इस बात पर रागिनी नायक ने कहा, ‘अंजना जी, मोदी रीति सदा चली आई, जो कह जाएं वो कभी ना निभाएं। बातें या जुमले..ये बड़ा सवाल है। अच्छे दिन से लेकर कोरोना पर जीत हासिल करने तक। दो करोड़ रोजगार देने से सौ स्मार्ट सिटी बनाने तक। 15 लाख अकाउंट में देने से 551 ऑक्सीजन प्लांट बनाने तक। नमामि गंगे से लेकर काशी को क्योटो बनाने तक..अभी तक जितनी बड़ी घोषणाएं हुई हैं, किसी पर भी खरी नहीं उतर पाई मोदी सरकार।’

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘इसलिए जब मोदी जी के मुंह से नए शब्द निकलते हैं तो जनता का विश्वास उन पर और सिकुड़ जाता है। बड़ा सवाल जो कांग्रेस पार्टी पूछ रही है कि 75 प्रतिशत, 50 प्रतिशत, 25 प्रतिशत का झालमेल क्यों। आप मुफ्त सार्वजनिक टीकाकरण की घोषणा क्यों नहीं कर पाते?’

 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में यह स्पष्ट किया कि देश में बन रही वैक्सीन का 25 प्रतिशत प्राइवेट सेक्टर के अस्पतालों को देने की व्यवस्था जारी रहेगी। प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत के बाद एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे। भारत सरकार देश में कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत खुद खरीदेगी और राज्य सरकारों को मुफ्त में मुहैया कराएगी।