प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को को गांधीनगर में गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में देश के पहले अंतरराष्ट्रीय बुलियन एक्सचेंज इंडिया का उद्घाटन किया।
इस दौरान पीएम ने कहा कि 8 वर्षों में देश ने वित्तीय समावेशन की एक नई लहर देखी है। यहां तक कि गरीब से गरीब भी औपचारिक वित्तीय संस्थानों में शामिल हो रहे हैं। इस पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने पीएम पर तंज कसा है।
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मेरा एक मित्र जानना चाहता है कि किस देश में कृप्या मदद करें। मालूम हो कि प्रकाश राज अपने फेमस हैशटैग जस्ट आस्किंग के तहत आए दिन इस तरह के सवाल पूछते और बयान देते रहते हैं। वह बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते हैं।
लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं
प्रकाश राज के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गोपी नाम के यूजर ने लिखा कि पर्दे पर और बाहर दोनों क्षेत्रों मे असामाजिक तत्व । आपका क्या योगदान है देश के प्रति जो देश संचालन का मूल्यांकन कर रहे हों।
अभिमन्यू नाम के यूजर ने लिखा कि पीएम उसी देश की बात कर रहे हैं जहां आप रह रहे हैं और जहां आप पैदा हुए हैं। एक यूजर ने लिखा कि मेरा एक दोस्त पूछ रहा है कि किस अभिनेता ने बैंगलोर के चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना किया था, कृपया सहायता कीजिए। रितेश नाम के यूजर ने लिखा कि कृपया हमें बताएं कि कौन सा दोस्त। हम आप पर विश्वास नहीं करते क्योंकि आपका शायद ही कोई दोस्त हो।
उमर खालिद का प्रकाश राज ने किया समर्थन
हाल ही में प्रकाश राज ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उमर खालिद का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उमर अपने भांजे से घुलते-मिलते नजर आ रहे हैं। प्रकाश राज ने उमर के इस वीडियो के साथ ट्वीट कर लिखा है कि हमारे समय का सुप्रीम हीरो उमर खालिद, मुझे इस बात का पूरा गर्व है कि मैं तुम्हें जनाता हूं। इसके साथ ही प्रकाश राज ने कुछ हैशटैग का इस्तेमाल किया है जो पूरी तरह से उमर खालिद के फेवर में जाते हैं। इन हैशटैग में लिखा है कि फ्री उमर खालिद, फ्री ऑल पॉलिटिकल प्रिजनर्स