PM Modi in Man vs Wild Discovery Channel: रनिंग वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स का नया प्रोमो इन दिनों भारत में काफी पसंद किया जा रहा है। वजह साफ है कि भारत के प्रधानमंत्री इसमें स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे तो एपिसोड तो लोकप्रिय होगा ही। इस खास एपिसोड की शूटिंग भारत के उत्तरी भाग उत्तराखंड के कुछ इलाकों में हुई है। इस शो में इससे पहले भी कई नामचीन लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। आइए जानते हैं इस शो से जुड़ी बातें और अब तक कौन खास मेहमान बियर ग्रिल्स के इस शो का हिस्सा बने हैं।

शो में ग्रिल्स को उनकी फिल्म चालक दल के साथ एक क्षेत्र में छोड़ दिया जाता है। हर एपिसोड में उनके जीवित रहने के प्रयास ,सभ्यता को खोजने के लिए मार्ग और किसी तरह से रात में रहने के लिए जगह ढूंढ़ने के बारे में बताया जाता है। उनके इस सर्वाइवल में उनका साथ देने के लिए आते हैं कोई न कोई सेलिब्रिटी। प्रकृति, जीव-जंतु इसके अलावा निजी जिंदगी के बारे में भी कई बातें साझा होती हैं। शो के अब तक कुल 4 सीजन प्रसारित किए गए जिनमें जैक एफरॉन, टॉम ऑर्नल्ड जैसे कई बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है।

2014 में आए शो के पहले सीजन के पहले एपिसोड में अमेरिकी अभिनेता और गायक जैक एफरॉन नजर आए थे। अभिनेता हाई स्कूल म्यूजिकल फ्रैंचाईज में अपने किरदार ट्रॉय बॉल्टन से फेमस हैं। उनके अलावा टॉम ऑर्नल्ड भी उनके एडनेंचर का हिस्सा बन चुके हैं। दूसरे सीजन में अंग्रेजी अभिनेत्री केट विंसलेट जो पीरियड ड्रामा और त्रासदी से भरे किरदार निभाने में मशहूर हैं, उन्होंने भी शिरकत किया। इसके अलावा एक्स मेन सीरीज में निभाई गई भूमिका से मशहूर अभिनेता जेम्स मार्सडन भी नजर आ चुके हैं।

2016 में आए तीसरे सीजन में सबसे पहले नजर आए गायक-अभिनेता और साथ ही प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस। उन्होंने बियर ग्रिल्स के साथ मिलकर कई बर्फीले पानी में स्विम्ंग से लेकर घने जंगल में पैदल घूमने जैसे कई खतरनाक काम किए। अमेरिकी अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने ऊंचाई से लगने वाले डर को काबू करते हुए ग्रिल्स के साथ मगरमच्छ से भरे नदी के ऊपर बने पुल को पार किया था।

[bc_video video_id=”6070374781001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं चौथे सीजन में नजर आए थे अमेरिकी एक्टर स्कॉट ईस्टवुड जो फ्लैग ऑफ आवर फादर्स में निभाए गए किरदार से पॉपुलर हैं। ड्रामा सीरीज फेलिसिटी में फेलिसिटी पोर्टर के किरदार के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार से नवाजित केरी रसल भी इस शो का हिस्सा बन चुकी हैं। इनके अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और मशहूर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर जैसे दिग्गज भी इस शो में नजर आ चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)