राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर कपूर खानदान एक खास कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है और इस मौके पर नीतू कपूर, रणबीर कपूर, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर, आलिया भट्ट, सैफ अली खान समेत परिवार के अन्य लोग प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने दिल्ली पहुंचे थे। इस मुलाकात की तमाम तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। पीएम मोदी के साथ सब ने एक-एक कर बात की और इस दौरान पीएम ने सैफ अली खान से कहा कि वो उनके बच्चों से मिलना चाहते थे।

सैफ अली खान ने कि वो पहले प्रधानमंत्री हैं, जिनसे वो मुलाकात कर रहे हैं। “आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे मैं मिला हूं और आप आंखों में आंख मिला कर इतना पर्सनली हम से मिले हैं और दो बार मिले हैं। आप में इतनी अच्छी एनर्जी है और आप इतनी मेहनत करते हैं। आप जो भी करते हैं, मैं उसके लिए आपको बधाई देना चाहूंगा। हमें ये मौका देने के लिए और हम सब से मिलने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।”

पीएम ने जताई तैमूर-जेह से मिलने की इच्छा

पीएम मोदी ने कहा, “मैं आपके पिता जी को मिला हूं, मैं सोच रहा था कि आज मुझे तीसरी पीढ़ी को मिलने का मौका मिलेगा, लेकिन आप लाए नहीं तीसरी पीढ़ी को।” ये कहकर पीएम हंसने लगे और उनके साथ करीना, करिश्मा, नीतू और सैफ भी हंसने लगे। इसके बाद करिश्मा और करीना ने कहा कि वो उन्हें लाना चाहते थे।

आलिया ने पूछा ये सवाल

आलिया भट्ट ने पीएम को बताया कि एक बार उन्होंने एक वीडियो देखा था जिसमें वो आलिया की एक फिल्म का गाना गा रहे थे। इसके बाद आलिया ने पूछा, “क्या आप गाने सुन पाते हैं?” आलिया के सवाल का जवाब देते हुए पीएम ने कहा,”मैं सुन पाता हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है। कभी मुझे मौका मिलता है तो मैं जरूर सुन लेता हूं।”

बता दें कि कपूर खानदान का हर एक शख्स पीएम मोदी से मिलकर काफी खुश है और हर किसी ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर उनके साथ तस्वीरें शेयर की हैं। उन तस्वीरों को देखने के लिए यहां क्लिक करे…