तमिलनाडु में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल तमिलनाडु के थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में दर्शन करने आए एक भक्त का फोन गलती से मंदिर के दानपात्र में गिर जाता है, और मंदिर के अधिकारी उसे उसका आईफोन वापस करने से मना कर देते हैं। उनका कहना है कि दानपात्र में गिरी हुई वस्तु भगवान की संपत्ति होती है। हालांकि उन्होंने सिम कार्ड और डेटा वापस करने की पेशकश की, लेकिन भक्त ने विनती की है कि उसका फोन उसे वापस कर दिया जाए। अब मंदिर प्रशासन के इस रवैये के बाद लोगों को आमिर खान की फिल्म PK की याद आ गई जिसमें कुछ ऐसा ही हुआ था और लोग कमेंट करने लगे कि ये रॉन्ग नंबर है।

जब पीके में मंदिर के दानपात्र में वलेट गिरा देती हैं अनुष्का शर्मा

पीके फिल्म में पत्रकार बनी अनुष्का शर्मा आमिर खान को लेकर स्टोरी करना चाहती हैं, उसे दानपात्र में पैसे निकालता देख वो हैरान रह जाती हैं। तभी मंदिर प्रशासन के एक पुजारी आमिर के किरदार को पैसे निकालते देख लेते हैं और वो उसे सजा देने पहुंचते हैं मगर अनुष्का अपना वलेट दानपात्र में डाल देती हैं और कहती हैं कि पीके वही निकाल रहा था, उस वलेट में 5 हजार रुपये हैं। दानपात्र का ताला खुलता है और अनुष्का का पर्स मिलता है मगर वो पैसे नहीं लौटाते हैं। सारे पैसे निकालने के बाद वो अनुष्का को खाली पर्स लौटा देते हैं। अनुष्का जब कहती हैं ‘पंडित जी वो मेरे हैं’ तो पंडित जी कहते हैं, ‘एक बार भगवान को अर्पण कर दिए तो कर दिए, अब वो उनके हुए।’

अब पीके जैसा किस्सा ही दिनेश के साथ सच में हुआ है, दिनेश ने अपना फोन मांगा लेकिन उसे बताया गया कि एक बार हुंडी (दान पात्र) में चढ़ावा चला गया तो इसे देवताओं की संपत्ति माना जाता है और उसे वापस नहीं लौटाया जा सकता है। इसके अलावा ये हुंडी दो महीने में सिर्फ एक बार ही खोली जा सकती है, अब दिनेश ने इसकी शिकायत HR और CE (Hindu Religious and Charitable Endowments) अधिकारियों से की है। क्या दिनेश को फोन मिलेगा या नहीं ये तो बाद में पता चलेगा लेकिन लोग इसकी तुलना पीके से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भगवान को फोन की जरूरत नहीं है, वो जिसका है उसे वापस लौटा देना चाहिए। बताया जा रहा है कि दिनेश एक महीने पहले परिवार के साथ मंदिर गए थे पूजा करने के बाद हुंडी में दान देने के लिए गए। जब वो शर्ट की जेब से नोट निकाल रहे थे तो उनका आईफोन गलती से हुंडी में गिर गया।

‘मेरे मर्डर का इंतजाम कर लिया’, जब राम मंदिर आंदोलन के समय जावेद अख्तर को लिखना पड़ा था ‘स्वदेश’ फिल्म का रामलीला वाला गाना

ऐसा ही एक तमिल फिल्म में भी हुआ था। फिल्म ‘पलयाथम्मन’ (Tamil movie ‘Palayathamman’) में एक महिला मंदिर में दर्शन करने गई थी और गलती से अपने बच्चे को मंदिर की ‘हुंडी’ (donation box) में गिरा देती है, उसे भी उसका बच्चा वापस नहीं किया जाता है और वो बच्चा ‘मंदिर की संपत्ति’ बन जाता है।

TV Adda: ‘मेरे लिए यह चौंकाने वाला था’, ‘अनुपमा’ नहीं छोड़ना चाहती थीं अलीशा परवीन, बोलीं- नहीं पता ऐसा क्यों हुआ…