आमिर खान अभिनीत फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ हिन्दूवादी संगठनों के जोरदार प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज राज्य में इस फिल्म को मनोरंजन कर से मुक्त करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में इस फैसले की औपचारिक पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने कल रात ‘पीके’ फिल्म देखी थी। इस फिल्म में एक संदेश है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिये, इसीलिये उन्होंने खुद इसे ‘टैक्स फ्री’ करने का फैसला किया।
‘पीके’ को लेकर राज्य और देश के दूसरे हिस्सों में हिन्दूवादी संगठनों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कहा ‘‘जो भी लोग माहौल खराब कर रहे हैं, उन्हें पीके फिल्म जरूर देखनी चाहिये। वह देखेंगे तो तारीफ करेंगे।’’
गौरतलब है कि ‘पीके’ में कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले दृश्य और संवाद होने के कारण हिन्दूवादी संगठन इसके खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भी जगह-जगह हिन्दू युवा वाहिनी तथा कुछ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सिनेमाघरों के बाहर और अन्दर प्रदर्शन तथा तोड़फोड़ की और अभिनेता आमिर खान के पुतले जलाये।