‘शार्क टैंक इंडिया’ का तीसरा सीजन शुरू हो चुका है और इस बार नए शार्क शो के साथ जुड़े हैं। पिछले दो सीजन में शार्क्स ने कई पिच से खुश होकर नए-नए बिजनेस में इन्वेस्ट किया। लेकिन इस बार पीयूष गोयल ने बताया है कि उनका पैसा वापस नहीं मिला है। हाल ही में एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें पीयूष ने बताया कि जिस क्लोदिंग ब्रैंड में उन्होंने पैसा लगाया था, उन्होंने अब तक उनके पैसे वापस नहीं किए हैं।

पीयूष ने कहा,”भाई इन्होंने मेरे पैसे मारे हुए हैं। भाई, आने दो इनको आज। आजतक पैसे नहीं दिए।” इसपर अनुपम मित्तल ने कहा,”तूने कपड़ा सुना, टेक्नोलोजी सुना, कपड़े में टेक्नोलोजी..”

एक टेक्नोलॉजी आधारित कपड़ा कंपनी टर्म्स की एक पिच सुनने के बाद, बंसल ने कहा था, “मैं भी ऐसा ही फंसा था,” जिससे सभी लोग हंस पड़े। ‘शार्क टैंक इंडिया 3’ पर पिच करने वाले पिचर ने बंसल को बताया कि वह जानता है कि उन्होंने कपड़ों के ब्रैंड में पैसा लगाया है। इस पिचर को शार्क से तारीफ भी मिली और विनीता सिंह ने उनकी तारीफ की।

इस एपिसोड में इनशॉर्ट्स के को-फाउंडर और सीईओ अजहर इकबाल भी मौजूद थे और उनके प्रस्ताव ने सभी को चौंका दिया। अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल ने एक प्रस्ताव दिया, लेकिन वह व्यक्ति अजहर के साथ सौदा कर गया। विनीता सिंह भी ऑफर देना चाहती थीं, लेकिन वह अजहर की बराबरी नहीं कर सकीं।