अर्पिता खान और आयुष शर्मा ने मंगलवार को बॉलीवुड की हस्तियों ईद की पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। जिसमें करण जौहर, दीपिका पादुकोण, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह से लेकर कंगना रनौत, कियारा आडवाणी और सुष्मिता सेन तक, कई अभिनेता और अभिनेत्रिययां शामिल हुईं। पार्टी में शामिल होने पहुंची सुस्मिता सेन ने फोटो जर्न्स्लिस्ट से कुछ ऐसा कहा कि लोग हंस पड़े।
सुष्मिता सेन, अर्पिता के ईद समारोह में अपनी बेटी रेनी सेन के साथ पहुंची थी। सुस्मिता वहां मौजूद फोटोग्राफरों के लिए मिठाई का एक डिब्बा लेकर आई थी। उन्होंने फोटोग्राफर्स को मिठाई का डब्बा देते हुए कहा, “ये आप सभी के लिए कुछ मिठाइयाँ हैं, ईद मुबारक।” इसके बाद फोटोग्राफर्स ने सुष्मिता से अपने बेटी के साथ तस्वीर खिंचाने के लिए बोलने लगे।
सुष्मिता, अपनी बेटी रेनी सेन के साथ तस्वीरें खिंचवाईं लेकिन जैसे ही वह जाने लगीं तो एक फोटोग्राफर ने मजाकिया अंदाज में थोड़ी तेज आवाज में रुकने और पोज देने के लिए बोला तो सुष्मिता सेन ने कहा कि, “इतना कोई डांटता है क्या?” इसके बाद सुष्मिता घर के अन्दर चली गई और वहां मौजूद फोटोग्राफर हंसने लगे। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो अभिनेत्री की तारीफ कर रहा है।
सुष्मिता सेन के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा कि ‘वह कितनी प्यारी है, मीडिया के लिए मिठाई लाना, यही दिखाता है कि वह उनके बारे में कितना सोचती हैं।’ एक और यूजर ने लिखा ‘यह वीडियो देखकर मेरा दिन बन गया, मुझे बहुत अच्छा लगा, धन्यवाद!’ मेहरमा शेख नाम की यूजर ने लिखा कि ‘कितनी अच्छी है यार ये, हर बार दिल जीत लेती है।’
एक यूजर ने लिखा कि ‘अब चांद नजर आ गया, अब हुई है ईद।’ आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगता है कि बॉलीवुड एकजुट होकर जनता को अपनी ताकत दिखा रहा है, साउथ फिल्मों की सफलता के बाद बॉलीवुड को एकजुट देखकर अच्छा लगा।’
सुष्मिता सेन अपने वेब सीरिज आर्या के साथ डिज्नी + हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के साथ सुर्खियां बटोर रही हैं। शो के दोनों सीजन को समीक्षकों से सकारात्मक समीक्षा मिली है और दर्शकों को भी काफी पसंद आ रही है। राम माधवानी द्वारा निर्देशित शो का तीसरा सीजन फिलहाल चल रहा है।