टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की छोटी सोनू यानी निधि भानुशाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। निधि की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। उनकी एक फोटो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हालांकि ये फोटो पुरानी है, लेकिन तस्वीर में जो बैकग्राउंड में नजर आ रहा है, वो चर्चा का विषय है।

दरअसल निधि के जन्मदिन पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभाने वाले कुश उर्फ गोली ने कुछ तस्वीरें साझा की थीं। निधि की करीब 8 फनी फोटोज शेयर करते हुए कुश ने लिखा था,”निधि की अनदेखी तस्वीरें। हेप्पी बर्थडे निधि।” इस पोस्ट में निधि की तीसरी तस्वीर देख लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए थे।

बैकग्राउंड में चल रही थी किसिंग: निधि की तीसरी तस्वीर में दो लोग एक दूसरे को किस करते नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को देख फैंस ने उनसे तरह-तरह के सवाल पूछने शुरू कर दिए। कई लोगों ने तस्वीर में पीछे दिखने वाले शख्स को कुश बताया है। हालांकि इसके बारे में ना ही कुश और ना ही निधि ने कुछ सफाई दी। लोगों ने अंदाजा लगाया कि वो कुछ ही हैं।

लोगों ने किए ऐसे सवाल: तस्वीर देख लोग सवाल करने लगे। कई यूजर्स ने पूछा कि क्या शूट पर ये सब चलता है। किसी ने लिखा,”गोली बेटा मस्ती नहीं।” वहीं एक यूजर ने लिखा,”फोटो के बैकग्राउंड में रीता रिपोर्टर और गोली हैं।” शो में रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली डायरेक्टर मालव राजदा की पत्नी प्रिया आहूजा ने भी इस तस्वीर पर कमेंट किया। उन्होंने कुश और निधि से पूछा कि लोग जानना चाहते हैं कुश, बता दो कि आखिर कौन है वो।

बता दें कि इस शो और शो के हर कलाकार को असल जीवन में भी लोगों का बहुत प्यार मिलता है। निधि भानुशाली भी उन्हीं में से एक हैं। हालांकि उन्होंने शो में छोटी सोनू का किरदार निभाया था, जो अब बड़ी हो चुकी है। इसलिए निधि अब शो का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन लोग अब भी उन्हें सोनू के नाम से जानते हैं।