अजय देवगन की पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ तो आप सभी को याद होगी। भला याद भी क्यों ना हो। मूवी हिट जो रही थी और इसके गाने कमाल के रहे थे। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस मधु नजर आई थीं। दोनों की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया था। लोगों ने पहली ही बार में इनकी जोड़ी को पसंद किया था और सराहा था। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर से साउथ फिल्म ‘मैत्री’ से वापसी की है। इसी बीच एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में एजिज्म पर बात की और कहा कि ‘यहां पर हीरो हमेशा जवान रहता है और एक्ट्रेस की उम्र जल्दी बढ़ जाती है।’

दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस मधु फिल्मी दुनिया से लंबे समय से गायब हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘रोजा’, ‘जालिम’, ‘योद्धा’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। वहीं, जब उनका करियर पीक पर था तो उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। लेकिन अब वो एक बार फिर से वापसी की है। ऐसे में एक्ट्रेस की बढ़ती उम्र और इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर बात की है।

अजय देवगन की मां बनने में कोई दिलचस्पी नहीं- मधु

एक्ट्रेस मधु ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री छोड़ने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि ‘उन्हें जिस तरह के रोल ऑफर हो रहे थे उससे वो खुश नहीं थीं।’ इंडस्ट्री में एजिज्म पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि ‘उन्हें अजय देवगन की मां का रोल प्ले करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है। क्योंकि उनका मानना है कि दोनों ने साथ में 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से साथ में करियर शुरू किया था और उनकी उम्र भी लगभग बराबर है।’

90 के दौर को याद करते हुए मधु कहती हैं कि ‘उन दिनों फिल्मों में हीरो एक्शन सीन्स को डोमिनेट किया करते थे और उनका रोल खासकर डांस करना, कुछ रोमांटिक लाइंस बोलना औप पैरेंट्स से मिलकर आंसू बहाना… बस इन्हीं सब के आसपास होता था। मधु को डांस करना पसंद था और फिल्म ‘रोजा’ के बाद वो काफी शिफ्ट से काफी दुखी हो गई थीं। उन्हें इस बात का एहसास होने लगा था कि असली पैशन एक कलाकार बनने और उन कामों को करने में है, जिसका कोई मतलब हो।’

फिर वापसी करने का बनाया मन

इंडस्ट्री छोड़ने को लेकर एक्ट्रेस ने बताया था कि वो अपने काम को लेकर अक्सर असंतोष रहती थीं। 9-10 साल काम करके उन्होंने दूरी बना ली थी। उनका मानना है कि उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी अपने हठ की वजह से बना ली थी। क्योंकि तब उन्हें लगता था कि ये डिजर्व नहीं करती हैं। फिर एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्हें बाद में आइडेंटिटी का एहसास हुआ और वापसी करने का फैसला किया।