बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और सूरज शर्मा स्टारर फिल्म फिल्लौरी 24 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 4.02 करोड़ की कमाई की। फिल्म की कमाई ने अनुष्का शर्मा की फिल्म एनएच-10 (3.35 करोड़) की पहले दिन की कमाई के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म ने विद्या बालन की फिल्म कहानी (3 करोड़) और कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु (3.2 करोड़) की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। फिल्म की 52 प्रतिशत कमाई उत्तरी भारत से हुई है। पंजाब में भी फिल्म की कमाई चौंकाने वाली रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म को अच्छा बिजनेस करने के लिए शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई करनी होगी।
फिल्म में दो दुनिया है। एक है वर्तमान की जिसमें कनन और अनु (मेहरीन कौर पीरजादा) हैं और दूसरी है शशि और फिलौरी की। दोनों दुनिया समानांतर चलती है और इश्क की पेचीदगियां दिखाती है। फिल्म का मुख्य जोर इस बात पर हो जाता है कि शशि अपने प्रेमी से शादी क्यों नहीं कर सकी। पर इन समानांतर दुनियाओं के मेल से जो जादू पैदा होना चाहिए था वह नहीं होता। फिल्म कुछ हिस्सों में मनमोहक लगती है और कुछ में बोर करती है। पटकथा कमजोर है। इसी कारण किसी कलाकार का चरित्र पूर्णता में नहीं उभरता। बीच में ही कहीं टूट जाता है।
अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी को लेकर उनके फैन्स में गजब की एक्साइटमेंट है। इस फिल्म में वह एक फ्रेंडली भूत के रोल में हैं। अनुष्का पहली बार इस तरह का किरदार निभा रही हैं। इस वजह से सभी अनुष्का को इस अवतार में देखने का इंतजार कर रहे हैं। अंशाई लाल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अनुष्का शर्मा और कर्णेश शर्मा ने मिलकर डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 24 मार्च को पर्दे पर आ रही है। लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले इसका एक खास प्रीमियर रखा गया था। इस खास स्क्रीनिंग में अनुष्का शर्मा के फेवरेट कोस्टार शाहरुख खान, आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा, रेखा, इम्तियाज अली समेत कई बॉलीवुड सेलेब मौजूद थे।
#Phillauri is best in North, ordinary elsewhere. Fri ₹ 4.02 cr. India biz… Needs SOLID numbers on Sat+Sun to register STRONG wknd total.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2017